Weather: दिल्ली में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल…

Weather: देश के कई राज्यों में मानसून प्रवेश कर चुका है. महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत कई प्रदशों में जमकर बारिश हो रही है. वहीं दिल्ली में मानसून 27 जून तक दस्तक दे सकता है. हालांकि इससे पहले ही मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में सोमवार शाम को भी बारिश देखने को मिली.

बारिश से लोगों को मिली राहत…

बता दें कि, दिल्ली में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. इतना ही नहीं इन सब के बीच दिल्लीद वासियों को गर्मी से काफी राहत मिली. मानसून के पहुंचने के बाद दिल्ली वालों को गर्मी से और राहत मिलेगी. तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा दिल्ली में अगले तीन दिन तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान चलने की संभावना है.

ALSO READ : ईरान का अमेरिका पर पलटवार, क़तर में दागी मिसाइल, दोहा में धमाके…

भारी बारिश का अलर्ट जारी

24 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 24 से 27 जून के दौरान मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इस दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ALSO READ : सीजफायर लागू… अब उल्लंघन न करें, ट्रंप ने की शांति की अपील…

इन राज्यों में पहुंचा मानसून

आज से लेकर 27 जून तक केरल, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश हो सकती है. इस दौरान आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, केरल और माहे, लक्षद्वीप में तेज हवाएं भी चलेंगी. मानसून कई राज्यों में प्रवेश भी कर चुका है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है, जहां जमकर बारिश देखने को मिल रही है.