हम कर्म देखकर मारते हैं धर्म नहींः राजनाथ सिंह

Jammu and Kashmir: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के अधिकारियों संग सैनिकों से मुलाकात कर उनकी बहादुरी का अभार व्यक्त किया. इस दौरान वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, पहलगाम हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा था और हमने उनका कर्म देखकर उन्हें मारा है.

defence minister rajnath singh assures poonch victims and warns army एक  महीने में मिलेगा न्याय; पुंछ के पीड़ितों को राजनाथ ने बंधाया ढांढस, सेना को  दिल जीतने की दी सीख, Jammu ...

जम्मू-कश्मीर में गरजे रक्षा मंत्री

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम पाकिस्तान के छुटपुट परमाणु हथियार की धमकियों से नहीं डरते हैं. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में भारतीय जवानों का अहम रोल रहा है जिनकी बहादुरी के चलते ही ऑपरेशन सिंदूर को सफलता मिली है. ऐसे भारतीय जवानों की जितनी भी तारीफ की जाए सब कम है. आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ये पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है.

rajnath singh in Jammu - आर्मी चीफ LoC पर फॉरवर्ड बेस पहुंचे तो राजनाथ सिंह  ने जवानों के बीच पहुंचकर बढ़ाया हौसला - jammu kashmir defence minister rajnath  singh india pakistan tension

आतंकवाद को मिटाने भारत जा सकता है किसी भी हद तक: राजनाथ

अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ऐसी विपरीत परिस्थितियों के बीच आप भारतीय सैनिकों के बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. हालांकि, रक्षा मंत्री होने के अलावा मैं सबसे पहले एक भारतीय नागरिक होने के नाते आपका आभार व्यक्त करने आया हूं. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े युद्ध में भारत ने पाक को लताड़ लगाते हुए उसके पनाह में पल रहे आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिखाया. दूसरी ओर अपनी हरकतों से बाज न आने वाले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जितनी भी साजिश की उसका सैन्य बलों ने ताबड़तोड़ जवाब दिया. इसका नतीजा भारत की जीत देखने को मिली. इतना ही नहीं आतंकवाद को मिटाने के लिए भारत किसी भी हद तक जा सकता है.

Raksha Mantri visits border areas of J&K; Reviews security situation along  LoC - News Riveting

पहलगाम हमले का भारतीय सैनिकों ने लिया बदला: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले को याद कर बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने गोलीबारी कर 28 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था. इसको लेकर देशभर के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. ऐसे में खास बात तो ये है कि भारत के सैनिक इतने काबिल और देश पर मर-मिटने वाले नागरिक हैं कि उन्होंने अपनी वीरता को दिखाते हुए पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला लेने में जरा भी देर नहीं लगाई. इस कार्रवाई से तो अब ये साफ हो गया कि नाकाम पाकिस्तान को ये तो अब-तक समझ में आ ही गया होगा कि भारत के साथ बुरा करने वाले का अंजाम कितना खतरनाक होता है.

Sidhant Sibal on X: "Raksha Mantri Rajnath Singh visits border areas of  J&K; Reviews security situation along LOC https://t.co/mk4EbmnhFR" / X

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, मारे गए तीन आतंकी