हम अगले मिशन के लिए तैयारः भारतीय सेना

DGMO Briefing: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो जाने के बाद आज दूसरी बार तीनों सेनाओं के DGMO ने प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान DGMO राजीव , एयर मार्शल ए.के भर्ती और वाईस एडमिरल ए. एन प्रमोद ने ” ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर जानकारी दी. प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल ए.के भारती ने कहा कि सेना अगले मिशन के लिए तैयार है.

चीन की मिसाइल मार गिराई…

भारतीय सेना ने कहा कि उसने चीन की मिसाइल को भी मार गिराया. सेना ने कहा कि उसने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था.

पाक सेना ने आतंकियों का साथ दिया …

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमने इस बार फिर से देखा कि कैसे पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया. उन्होंने कहा कि पाक ने आतंकवादियों के लिए भारत पर हमला करना चुना, जिसके कारण हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

हमारी लड़ाई आतंकियों से, न कि पाक सेना से

सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा उद्देश्य केवल आतंकियों का सफाया करना था, न कि पाक सेना से लड़ना. सेना ने ये भी कहा कि हमारे सभी एयरबेस पहले की तरह फुली ऑपरेशनल हैं और वो कभी भी नए मिशन के लिए तैयार हैं.

ALSO READ : सीजफायर का क्रेडिट लेने में ट्रंप ने करवाई अपनी फजीहत, जानिए कैसे…

एयर डिफेंस सिस्टम ने सही से काम किया

एयर मार्शल ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानवरहित युद्धक हवाई वाहनों की कई लहरों को स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों ने नाकाम कर दिया.उन्होंने कहा कि, एयर डिफेंस सिस्टम की हमारे पास वैरायटी है. पाकिस्तानी हमले के दौरान हमारे सभी सिस्टम एकसाथ सक्रिय हुए. मॉडर्न डेज वार फाइटिंग के लिहाज से ये अहम था. पुराने माने जा रहे एयर डिफेंस सिस्टम ने भी सही तरह से काम किया.”

ALSO READ : खुशखबरी ! खुल गए भारत के 32 एयरपोर्ट, जारी हुआ NOTAM …

हमारे सभी सैन्य अड्डे और सिस्टम पूरी तरह तैयार

भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए के भारती ने आज देश की सैन्य तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा, “हमारे सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां पूरी तरह से संचालन में हैं और भविष्य में किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं.