जंग शुरू, तालिबान ने पाकिस्तान की कई चौकियों को किया तबाह…
पाकिस्तान- अफगानिस्तान में जुंग छिड़ गई है. इस जंग में तालिबानी सेना और पाकिस्तानी सेना आमने- सामने है.तालिबानी सेना की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तानी सेना के 19 सैनिकों की मौत हो गई है. बता दें कि, पाकिस्तान की सीमा से लगे पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में भीषण लड़ाई चल रही है.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में की थी एयर स्ट्राइक…
बता दें कि, यह हमला पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद हुआ, जिसमें कमोबेश 51 लोग मारे गए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. मसलन, पाकिस्तान सेना का कहना है कि अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान में आतंकी हमले किए जाते हैं और तालिबान से इसे काबू करने की अपील की गई थी.
दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी है कि अफगान बलों ने खोस्त प्रांत के अली शिर जिले में कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को आग लगा दी है तथा पक्तिका प्रांत के दंड-ए-पाटन जिले में दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है.
ALSO READ : साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, ,120 लोगों की हुई मौत…
जुबानी जंग के बाद गरजे हथियार…
इससे पहले गुरुवार को की गई पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक (Pakistan Airstrike) के बाद पाकिस्तानी सेना के साथ और पीएम शहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि तालिबान लड़ाई से परहेज करे नहीं तो आगे भी अफगानिस्तान में हमले जारी रहेंगे. गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पकटिया प्रांत में पाक फौज के हवाई हमले 50 अफगानियों की मौत हो गई थी. इसके बाद से तालिबानी सरकार ने ऐलान किया था कि वे इसका करारा जवाब देंगे.
ALSO READ : बुमराह ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज…
विवाद की क्या है जड़?…
पाकिस्तान और अफगानिस्तान मे विवाद की जड़ में 2640 किमी लंबी डूरंड लाइन है, जो दोनों देशों की सीमा रेखा बनाती है. डूरंड लाइन चीन की सीमा से लेकर ईरान तक फैली हुई है. इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सीमा रेखाओं में एक माना जाता है. तालिबान इस डूरंड लाइन को नहीं मानता. यह सीमा रेखा नदी और भौगोलिक आधारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, न कि आबादी की एथनिक पहचान के आधार पर.