Shamistha: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनौली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भिजवाने वाले वजाहत खान कादरी रशीदी को पुलिस ने सोमवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. वजाहत ने शर्मिष्ठा पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाते Fir दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कोलकाता पुलिस की टीम ने गुड़गांव जाकर शर्मिष्ठा को गिरफ्तार किया था.
फरार चल रहा था वजाहत…
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वजाहत खान एक जून से फरार चल रहा था. उसे तीन बार नोटिस भेजा गया, लेकिन उसने हाजिर होने से इनकार कर दिया. इसके बाद गार्डन रिच इलाके में स्थित उसके आवास पर कई बार छापेमारी भी की गई. आखिरकार उसे सोमवार रात कोलकाता के अमहर्ष्ट स्ट्रीट इलाके के एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया.जमानत पर रिहा हैं शमिष्ठा…
बता दें कि गिरफ्तारी के बाद शर्मिष्ठा पानोली को कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. शर्तों के तहत उन्हें 10 हजार रुपये की राशि कोर्ट में जमा करनी पड़ी और वे देश छोड़कर नहीं जा सकतीं. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता निरंकुश नहीं होती और किसी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इसका दुरुपयोग नहीं किया जा सकता.
ALSO READ : उपलब्धिः ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए धोनी
वजाहत पर इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा…
बता दें कि, वजाहत पर सोशल मीडिया में कथित तौर पर नफरत फ़ैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उनपर BNS की धारा196 (1 ) A / 299 /352 /353 (1) C के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ALSO READ : केरल के तट पर मालवाहक जहाज में लगी आग, 4 लोग लापता…
कौन है वजाहत खान ?…
वजाहत खान कादरी एक लॉ का छात्र है और शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायतकर्ता के रूप में सामने आया था. उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं और परंपराओं के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया. इसके बाद, असम पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. वजाहत खान को पहले असम पुलिस द्वारा तलाशा जा रहा था और उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थीं लेकिन उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी पाकर असम सरकार ने पश्चिम बंगाल से उसे असम पुलिस को सौंपने का अनुरोध किया है.