Vivo लाया अपना धमाकेदार फोन, कम बजट में मिलेगा 64 MP कैमरा

0

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने एक नया फोन Vivo Y78 5G को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतार दिया है। वीवो का ये नया फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आता है। इसके अलावा फोन में OLED डिस्प्ले, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और तगड़ी बैटरी शामिल की गई है। तो आईये इस फोन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Vivo Y78 5G की कीमत

Vivo Y78 5G की बिक्री दो कलर ड्रिमी गोल्ड और फ्लेयर ब्लैक कलर में सिंगापुर में होगी। Vivo Y78 5G के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन यानी करीब 20,100 रुपये और 12 जीबी रैम के सात 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 23,700 रुपये है।

Vivo Y78 5G की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y78 5G में एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 मिलता है। फोन में 6.78 इंच की एमोलेड कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। फोन के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के अलावा 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

Vivo Y78 5G का कैमरा

वीवो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo Y78 5G की बैटरी

Vivo Y78 5G डुअल सिम के साथ 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 44W की फ्लैश चार्जिंग मिलती है। फोन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसका कुल वजन 177 ग्राम है।

Also Read: जल्द आ रहा! ट्विटर को टक्कर देने आ रहा इंस्टाग्राम का नया ऐप

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More