वायरल तस्वीर में एयरबेस S-400 सुरक्षित, पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

India Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा युद्ध अब सीजफायर की स्थिति में बदल चुका है. सीजफायर के लागू होते ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति अब पहले से काफी कम नजर आ रही है. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस जा पहुंचे.

भारत का एयर डिफेंस सिस्टम S-400 पूरी तरह सुरक्षित, कोई नुकसान नहीं पहुंचा, चीन के फैलाए झूठ का हुआ पर्दाफाश - India TV Hindi

वहां पीएम ने उन भारतीय सेनाओं के अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की जिन्होंने पाकिस्तान को धूल चटाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. इस मुलाकात के दौरान सेना के अधिकारियों ने पीएम मोदी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी. इस खास मुलाकात के बाद से बहादुर जवानों ने पीएम मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई.

शान से खड़ा है हमारा S-400 और मिग-29, आदमपुर एयरबेस जरा ध्यान से देख लो पाकिस्तान | VIDEO: Pakistan take close look at our Adampur airbase

वायरल तस्वीर ने पाक के मुंह पर जड़ा तमाचा

इस दौरान पंजाब के आदमपुर एयर बेस से एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे पीएम मोदी के पीछे एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम साफ-साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि, इस तस्वीर ने पाकिस्तान के उन सभी दावों को झूठा साबित कर दिखाया हैं जिसमें पाक ने बड़ी ही चालाकी से ये कहा था कि उसने अपने हथियारों से भारतीय एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है. ये तस्वीर इस वक्त चर्चा का विषय बनने के साथ ही झूठा दावा करने वाले पाकिस्तान के मुंह पर बड़ा तमाचा है.

S-400 पर झूठ बेनकाब, धर्म से पहले देश... PM मोदी ने 4 तस्वीरों से पाकिस्तान को दे दिए ये 4 मेसेज | PM Modi Massage to Pakistan amid Operation Sindoor Adampur air

भारत का आदमपुर एयरबेस अभी भी सुरक्षित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सामने आई ये तस्वीर पाकिस्तान के लिए ये संदेश देना भी है कि भारत का आदमपुर एयरबेस पूरी तरीके से सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा सरासर झूठा है. ऐसे में ये तो साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान जो बोलता वो करता नहीं और जो करता वो बोलता नहीं.

India-Pakistan Conflict: भारत की सुरक्षा का 'सुदर्शन चक्र' है S400 एयर डिफेंस सिस्टम, कितने की आती है इसकी एक मिसाइल | DNA HINDI

पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो अपने फायदे के लिए नागरिक क्षेत्रों को अपना निशाना तक बनाने का घिनौना काम किया जो काफी शर्मिंदगी की बात है. बड़ी बात तो ये है कि पाकिस्तान के आका कहे जाने वाले आतंकियों के नौ ठिकानों को भारतीय सैनिकों ने बम से उड़ा दिया जिससे पाकिस्तान बिलबिला उठा.

PM मोदी के पीछे नजर आया S-400, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को सीधा और सख्त संदेश

जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि तीन दिन के चले महायुद्ध में भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए ये तो बता दिया कि भारत को आंख दिखाने वाले का अंजाम कितना खतरनाक होता है. कुछ ऐसा ही भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के साथ किया. जी हां, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने आये 28 पर्यटकों को आतंकियों ने गोलीबारी कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था.

यह भी पढ़ें: अमृतसर शराब कांड पर भगवंत मान सख्त, DSP और SHO सस्पेंड

इसी आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत के बाहदुर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशन को चालू किया. इसके तहत किया. पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इससे तिलमिलाया पाकिस्तान बदले की भावना में जलने लगा और लगातार भारत के कई शहरों पर हमला करना शुरू कर दिया. दूसरी ओर भारत के जाबांज सैनिकों ने उसका मुंहतोड़ जवाब देने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी.