दिल्ली के जामिया के बाद सीलमपुर में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन

0

शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के सिर में पत्थर लगा

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के बाद अब पूर्वी दिल्ली में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में प्रदर्शन के दौरान भीड़ हिंसक हो गई। प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने बसों में तोड़फोड़ भी की। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारियों को जाफराबाद रोड पर रोक दिया है। रोकने के लिए लगातार अश्रु गैस के गोले दागे जा रहे हैं। वहीं, कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा है। इस दौरान मौके पर पहुंचे शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के सिर में पत्थर लगा है।

डीटीसी की तीन बसों में जमकर तोड़फोड़ की

दिल्ली के जामिया के बाद सीलमपुर में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन
हुआ है।प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की तीन बसों में जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शन के कारण पांच मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं।

सीलमपुर में पथराव की खबर

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अब दिल्ली के सीलमपुर में पथराव की खबर है। बता दें कि जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच, पीएम मोदी ने नागरिकता कानून पर कांग्रेस को खुला चैलेंज दिया है।

मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद

दिल्ली मेट्रो के सीलमपुर और गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट ऐहतियातन बंद किए गए।
ऐहतियातन दिल्ली मेट्रो के जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। मेट्रो इन स्टेशन पर नहीं रुक रही है।
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों पर पथराव किया।

प्रदर्शनकारियों का मार्च जाफराबाद इलाके में पहुंचकर हिंसक हो गया

सीलमपुर में नागरिकता कानून पर हिंसक प्रदर्शन के कारण वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, सीलमपुर और गोकुलपुर मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। सीलमपुर से प्रदर्शनकारियों का मार्च शुरू हुआ था जो जाफराबाद इलाके में पहुंचकर हिंसक हो गया।

इलाके में प्रदर्शन के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी की है। सीलमपुर से जाफराबाद जानेवाली 66 फीट रोड पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 घंटे से ज्यादा वक्त से प्रदर्शनकारी लगातार बवाल कर रहे हैं। स्थिति बिगड़ते देखकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More