वाराणसी: उत्त्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. वाराणसी सहित कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुँच गया है. आज वराणसी में न्यूनतम तापमान २८ डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा अभी फिलहाल 4 से 5 दिनों तक गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है.
वाराणसी में गर्मी से राहत नहीं- IMD
IMD की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि, अभी 4 से 5 दिनों तक वाराणसी सहित पूर्वांचल को गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. 9 जून को वाराणसी का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. जून के दूसरे सप्ताह में भी वाराणसी में बारिश की कोई संभवना नहीं दिखाई दे रही हैं. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है.
ALSO READ : Corona Cases in India: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, 9 दिन में 58 मौतें
लोगों को बारिश का आसार…
इतना ही नहीं प्रदेश में अब लोगों को बारिश का आसार नजर आ रहा है.जून का एक सप्ताह बीत गया है लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई जिसके चलते तापमान में कोई गिरावट नहीं देखि गई. जून में अभी तक कहीं बारिश नहीं हुई है जबकि, मई में कई बार आंधी और बारिश देखने को मिली थी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी.
ALSO READ : IND vs ENG: भिड़ने के लिए टीम इंडिया, शुरू की तैयारी…
प्रचंड गर्मी से आम जनजीवन बेहाल…
वाराणसी में प्रचंड गर्मी से आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल दिखाई दे रहा है. दोपहर के समय आम लोगों से लेकर जानवर तक गर्मी से पूरी तरह व्याकुल नजर आते हैं.मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष समय से पहले मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई है और कहीं ना कहीं यह अनुमान लोगों की उम्मीदो को बढ़ाने वाला है. ऐसे में देखना होगा की जून के तीसरे और चौथे सप्ताह तक वाराणसी में मानसून की क्या स्थिति रहती है.