नहीं पूरी हुई मांगें तो उग्र प्रदर्शन को होंगे बाध्य
2007 में संशोधन कर तत्काल प्रोन्नति कराए जाने सहित 12 सूत्रीय मांगों के लिए लगातार प्रयास.
वाराणसी में सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण में संगठन के वाराणसी इकाई के दर्जनों सदस्य अपनी 12 सूत्रीय मांगों के संबंध में नारेबाजी करते हुए गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे.
प्रोन्नति में वर्षों से लंबित उत्पन्न बाधाओं को किया जाए दूर
कमिश्नरी पहुंचे संगठन के महासचिव अमरजीत मिश्रा ने बताया कि वे लोग यहां वाराणसी के मंडलायुक्त से मिलकर उन्हें 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपने आए हैं. हमारा संगठन लगातार संगणक अभियंता पद पर प्रोन्नति में वर्षों से लंबित उत्पन्न बाधाओं को दूर करते हुए.
Read Also- खून बहाना है जरूरी क्योंकि एनआरसी लागू करना…
उत्तर प्रदेश अभियंता समूह ख सेवा नियमावली 2007 में संशोधन कर तत्काल प्रोन्नति कराए जाने सहित 12 सूत्रीय मांगों के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. उसी क्रम में आज मंडलायुक्त से मिलेंगे.
अबतक चल रहा शांतिपूर्वक प्रदर्शन
यदि शासन द्वारा हमारी मांगों को नहीं सुना जाता है तो अब तक चल रहे शांतिपूर्वक प्रदर्शन के बाद संगठन आगे उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगा.
Also Read- BHU-विनेश फोगाट को मिले सिल्वर मेडल, छात्रों ने किया प्रदर्शन
इस अवसर पर वाराणसी के जिलाध्यक्ष लालजी पटेल, उपाध्यक्ष अजीत यादव, सचिव साहिल सिंह, क्षेत्रीय सचिव अशोक कुमार, संयुक्त सचिव नितिन चौबे, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, ज्योति यादव, सुनीता देवी, सरिता देवी काफी संख्या में कर्मचारी शामिल रहें.