बनारस में बढ़ गई क्रिकेटर शिखर धवन की मुश्किलें, कोर्ट में परिवाद दाखिल…
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। वाराणसी में प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिला प्रशासन ने भले ही शिखर धवन को मुरव्वत दे दी हो लेकिन यहां की जनता उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं है। प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने का मसला अब अदालत की चौखट तक पहुंच गया है।
6 फरवरी को होगी मामले की सुनवाई-
यहां के एक अधिवक्ता ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट (तृतीय) दिवाकर कुमार की अदालत ने दाखिल परिवाद को पोषणीया (विचार योग्य है या नहीं) पर सुनवाई के लिए छह फरवरी की तारीख मुकर्रर की है।
अधिवक्ता सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने दाखिल परिवाद में कहा है कि समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर 23 जनवरी को गंगा में प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने की तस्वीर पोस्ट की थी।
शिखर धवन को दंडित करने की गुहार-
अधिवक्ता ने परिवार में कहा कि बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रवासी पक्षियों के दाना खिलाने पर रोक लगाई है। लेकिन शिखर धवन ने इस आदेश का उल्लंघन किया है।
जिला प्रशासन ने शिखर धवन का चालान ना करके सिर्फ नाविक का चालान किया। कोर्ट से गुजारिश है कि मामले का संज्ञान लेते हुए शिखर धवन को भी दंडित किया जाए।
यह भी पढ़ें: पहले आईपीएल शतक से जीत में योगदान देकर खुश हूं : शिखर धवन
यह भी पढ़ें: शिखर नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज, ये है वजह…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]