वाराणसी में पाकिस्तान से आने वाले टिड्डों का आंतक | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध
वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर हंगामा

वीओ- लखनऊ में समाजवादी पार्टी पुलिस के कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया लाठीचार्ज की गूंज वाराणसी में भी सुनाई पड़ी। लाठीचार्ज के विरोध में वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। सिगरा इलाके में सपाईयों ने साइकिल जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। लेकिन सपाई चकमा देकर घरों से बाहर निकल आए। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेज की कीमतें चालीस रुपए प्रति बैरल से भी कम रेट पर बिक रही है, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल अस्सी रुपए प्रति लीटर तक तेल बिक रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार की गलत नीतियों का भुगतान भारत की जनता को करना पड़ रहा है। कोरोना की वजह से पहले ही लोग त्रस्त है, ऊपर से पेट्रोलिय पदार्थों की कीमत अब लोगों को आंसू निकाल रही है।
बाइट- अनिल यादव, सपा कार्यकर्ता

स्टोरी-2

पाकिस्तान से आने वाले टिड्डों का आंतक
टिड्डों के प्रकोप को रोकने के लिए डीएम ने संभाली कमान
खेतों में लगातार किए जा रहे हैं छिड़काव

वीओ- पाकिस्तान से चले टिड्डियों के दल के जिल में पहुंचते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। टिड्डी दलों के प्रकोप को देखते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। हाई लेवल मीटिंग के बाद गुरुवार की देर रात जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने खुद इसकी कमान संभाल ली। डीएम अपने मातहतों के साथ खेतों में डट गए। इसके बाद देर रात तक पेड़ों पर छिड़काव का दौर जारी रहा। टिड्डों के प्रकोप को रोकने के लिए खेतों में भी केमिकल का छिड़काव किया गया। डीएम ने किसानों के साथ भी बैठक की और उन्हें जरुरी टिप्स दिए। दरअसल इन दिनों पूर्वांचल के कई जिलों में टिड्डों का प्रकोप देखा जा रहा है। वाराणसी के अलावा गाजीपु, भदोही और चंदौली में भी टिड्डों के दल को देखा गया। इसके बाद से ही किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। पाकिस्तान से आने वाले ये टिड्डे फसलों को चट कर जाते हैं।

स्टोरी-3

सावन पर कोरोना का साया
श्रद्धालुओं को फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन की इजाजत
कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की अहम बैठक

वीओ- सावन माह की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अभी से जुट गया। सावन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि श्रावण मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियोंको इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत रखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ बाबा का दर्शन कराये जाने की व्यवस्था होगी। कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत रखते हुए इस बार कांवरिया यहां नहीं आएंगे और अपने-अपने नजदीकी शिवालयों में ही वे श्रावण मास के दौरान बाबा का जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने निर्माणाधीन श्री विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया कि श्रावण मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराया जाए। कमिश्नर दीपक अग्रवाल शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है और इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत रखते हुए विगत वर्षों से डिफरेंट व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।

स्टोरी-4

शहीद सैनिकों की याद में कांग्रेसियों की श्रद्धांजलि सभा
भारत सरकार से चीन को माकूल जवाब देने की मांग

वीओ–गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धंजलि देने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता शुक्रवार को कैंटोमेंट स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया। हाथों में तख्ती लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से चीन को जवाब देने की मांग की। पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि चीन को लेकर भारत की नीतियों में बहुत कन्फ्यूजन दिखाई दे रहा है। भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण सीमा पर विवाद की स्थिति बनी हुई है।
बाइट- राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद, कांग्रेस
डीएम-एसएसपी का सेंट्रल जेल पर छापा

स्टोरी-5

संवेदनशील बैरकों का किया निरीक्षण
कोरोना को लेकर जेल प्रशासन को दी हिदायत

वीओ-जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी के साथ केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया। अति संवेदनशील बैरक का भी निरीक्षण करते हुए कैदियों से पूछताछ की। उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चैबंद करने के लिए 4जी जैमर का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया। कारागार में बने अस्पताल के निरीक्षण करते हुए डाक्टरों से मरीजों के बारे में जानकारी ली और वहां मौजूद एक वृद्ध टी0बी0 के मरीज से उनका कुशलक्षेम पूछा और समय पर दवा लेने की सलाह दी। उन्होने वहां मौजूद जेल प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी मरीजों को होम्योपैथिक की दवा और काढा अवश्य दिया जाय। जेल प्रशासन द्वारा बनाये गये योग स्थली को भी देखा जहां पर कैदियों को योगा सिखाया जाता है। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गयी।

यह भी पढ़ें: Covid 19 अध्ययन : पुरुष ज्यादा हो रहे हैं शिकार?

यह भी पढ़ें: भारत में नहीं थम रहा कोरोना, अब तक 14,894 मौतें

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा! क्या फिर लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More