ABP News के खिलाफ कार्रवाई की मांग | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्कामुक्की
पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा को लेकर हंगामा
शास्त्री घाट पर धरना देने पहुंचे थे कांग्रेसी

वीओ–लगतार पेट्रोल और डीज़ल के दामों में वृद्धि को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शहर के शास्त्री घाट पर कांग्रेस ने शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया। इस धरने में ठेले पर एक मोटरसाइकिल भी विरोध स्वरुप रखी गयी। इस ठेले को कांग्रेसियों ने बाइक सहित जिला मुख्यालय ले जाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने बल पूर्वक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौसले पस्त कर दिए और ठेला कब्ज़े में ले लिया। कांग्रेस के धरना स्थल शास्त्री घाट पर एसीएम फोर्थ शुभांगी शुक्ला पत्रक लेने पहुंची थी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रक देने के बाद ठेले सहित मोटरसाइकिल को कुछ दूर खींचने की बात कही जिसपर एसीएम फोर्थ ने इंकार कर दिया और कहा की इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोइ पूर्व सूचना नहीं दी गयी है। इसपर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि हमने सूचना भेजी थी। उसके बाद भी एसीएम के आगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक न चली।

बाइट-अजय राय, नेता, कांग्रेस

स्टोरी-2

विश्व हिंदू सेना ने कम्यूनिस्ट शब्द पर जताई आपत्ति
चाइनीज सामान के खिलाफ खोला मोर्चा
शहर में जगह-जगह चस्पा किये पोस्टर

वीओ-विश्व हिंदू सेना की ओर से कुछ दिनों पूर्व एक पोस्टर चस्पा किया जा रहा था, जिसमें चीनी सामानों के खरीद-बिक्री करने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद विश्व हिंदू सेना ने एकबार फिर कम्यूनिस्ट पार्टियों को निशाने पर लेकर पोस्टर वार शुरू किया है। विश्व हिंदू सेना ने कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय और आसपास पोस्टर चस्पा कराया हैं, जिसमे सभी कार्यालयों से कम्युनिस्ट शब्द हटाने चेतावनी दी गई है। विश्व हिंदू सेना ने इस पोस्टर में साफ साफ लिखा है कि कम्युनिस्ट शब्द से माओ व चीन की बू आती है। पोस्टर में कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों से पार्टी तक बदलने की बात कही गई है और लिखा गया है कि ऐसे लोग राष्ट्रहित में अपनी पार्टी बदल लें या बोर्ड हटा लें। इस संबंध में विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक ने कहा कि जो लोग भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जैसे वीर सपूतों के मानने वाले हैं वो इसे करबद्ध निवेदन समझें और जो वामपंथी विचारधारा या देश हित से सरोकार नहीं रखते उन्हें चेतावनी है।

स्टोरी-3

एबीपी न्यूज़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सीएम योगी का फर्जी अकाउंट बनाकर खबर दिखाने का आरोप
बीजेपी नेता ने की केस दर्ज करने की मांग

वीओ-भाजपा युवा नेता दिग्विजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ चैनल के खिलाफ एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। आरोप है कि एबीपी न्यूज़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फर्जी अकाउंट बनाकर झूठी खबर प्रसारित की। इससे एआम जनमानस की भावनाएं आहत हुई। युवा नेता दिग्विजय सिंह ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से एबीपी न्यूज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग भी की।

स्टोरी-4

एसएसपी दफ्तर पर कोरोना का संकट
आने जाने वालों की हो रही है थर्मल स्कैनिंग
एसएसपी दफ्तर के 2 पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

वीओ–भारत में फैली कोरोना महामारी का असर बड़ी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना से संक्रमित मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के संक्रमण में कई पुलिस के जवान भी संक्रमित हो चुके हैं। कुछ दिनों पूर्व एसएसपी कार्यालय के दो पुलिस के जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद 2 दिन के लिए एसएसपी कार्यालय को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा था। 2 दिन के पश्चात फिर एसएसपी कार्यालय अपने निर्धारित समय पर खुलने लगा लेकिन उसमें एक नियम लागू किया गया। यह नियम वाराणसी पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन पर शुरू हुआ जिसमें एसएसपी कार्यालय और थानों पर आने जाने वाले लोगों के लिए थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन करने की व्यवस्था की गई। कोई भी व्यक्ति अब थाने या एसएसपी कार्यालय आता है तो पहले उसकी थर्मल स्कैनिंग की जाती है और उसके बाद ही उसे कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति मिलती है इसके साथ ही एक और बदलाव एसएसपी कार्यालय में किया गया है। यदि कोई भी पीड़ित व्यक्ति किसी तरह का पत्र या ज्ञापन सौंपने एसएसपी कार्यालय पहुंचता है और उनकी मुलाकात एसएसपी से नहीं होती है तो उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है ठीक एसएसपी कार्यालय के बाहर पेटीका लगाया गया जिसमें पीड़ित व्यक्ति अपना पत्र डाल सकता है और उस व्यक्ति की सुनवाई भी जल्द होगी।

बाइट-मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी, ग्रामीण

स्टोरी-5

बनारस के बादलों में टिड्डी दल का डेरा
किसानों की बढ़ी धुकधुकी
जिला प्रशासन भी हुआ अलर्ट

वीओ–वैश्विक महामारी कोरोना के बीच इस वर्ष टिड्डी दल ने भी किसानों को खासा परेशान किया है। गुरुवार की सुबह यह टिड्डी दल बनारस भी पहुँच गया। गुरुवार की जनपद के मिर्जामुराद और रोहनिया क्षेत्र में जहां ग्रामीण टिड्डियों को देखकर अपनी खेती को लेकर चिंतित हो गए। वहीं दोपहर होते-होते शहर के भोजूबीर से लेकर पहाड़िया मार्ग तक आसमान में करोड़ो टिड्डियों को देख कर लोग हैरान हो गए।
टिड्डी दल की सूचना पर भी जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार यदि वाराणसी में देखा गया टिड्डी दल रात में कहीं सेटल होता है तो दवाई स्प्रे करके इन्हे मारने की पूरी तैयारी कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें : कोर्ट में बोली दिल्ली सरकार, रोजाना 18 हजार कोविड परीक्षण कर रहे हैं

यह भी पढ़ें: Covid 19 : 46 फीसदी लोग इस महामारी को मान रहे प्रकृति का संदेश

यह भी पढ़ें: Covid 19 अध्ययन : पुरुष ज्यादा हो रहे हैं शिकार?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More