बनारस की सड़कें बनी दरिया | BANARAS BULLETIN

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

बीएचयू में अब हुई लापरवाही की इंतेहा
मर्चरी के कर्मचारियों की लापरवाही से हुई शवों की अदला-बदली
कर्मचारियों ने एडिशनल सीएमओ के शव को बदला

बीएचयू के कर्मचारियों ने बुधवार को लापरवाही की सभी हदें पार कर दी। मर्चरी के कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमित मृत की लाश लेने पहुंचे परिजनों को दूसरे की लाश सौंप दी। ये लापरवाही किसी और के साथ नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग के दूसरे नंबर के रह चुके अधिकारी के शव के साथ हुई। बीएचयू कोविड हॉस्पिटल में एडमिट रि‍टायर्ड पीपीएस अधि‍कारी की मौत कोरोना से बुधवार की सुबह में हुई थी। इसके बाद परिजनों को सूचित कर बीएचयू ने कार्यवाही शुरू की। लिखा पढ़ी के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों के अनुसार कुछ दूर जाने पर शव के कद काठी को देखकर यह एहसास हुआ कि शव हमारा नहीं है, तो हमने पीपीई किट खोलकर चेहरा देखा तो शव किसी और का मि‍ला। परिजनों के अनुसार जब हम बीएचयू वापस पहुंचे तो पता चला कि उन्हें दिया गया शव एडिशनल सीएमओ का था जिनकी देर रात कोरोना से मौत हुई थी। परिजनों ने बताया कि शव ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वो किसी और को दे दिया गया। हरिश्चंद्र घाट लोग शव का दाह संस्कार कर चुके थे।

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए आगे आया संत समाज
मस्जिद निर्माण के लिए चांदी की ईंट देने की पेशकश
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने किया ऐलान

अयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण शुरू हो गया है। मंदिर भूमिपूजन के बाद अब अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए कयावद तेज हो गई है। इस बीच अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए संत समाज ने बढ़ी पहल की है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरी ने कहा कि मस्जिद की पहली ईंट चांदी की होगी और इसे काशी के संत मुस्लिम समाज के लोगों को देंगे। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया कि अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए पहली चांदी की ईंट देंगे। उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए अयोध्या मस्जिद निर्माण समिति का गठन भी किया गया है। उन्होंने हिंदू भाइयों से ये अपील भविष्य में मस्जिद निर्माण के बाद रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालु मस्जिद में भी मत्था टेके।

बुलंदशहर में छात्रा के साथ छेड़खानी मामला
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
राज्य सरकार पर खराब कानून-व्यवस्था का लगाया आरोप

बुलंदशहर में छेड़खानी के दौरान छात्रा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई ने इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं काशी विद्यापीठ के मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। NSUI पूर्वी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को महिला और छात्र विरोधी सरकार बताया। उनका आरोप था कि एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार हो जाता है और सरकार मौन धारण कर रखी है। इस सरकार में जिस प्रकार अपराध बढ़ता जा रहा है उससे समाज में परेशानियाँ बढ़ती जा रही है।

कोरोना जांच के लिए जिले में बढ़ाई जा रही लगातार टीमें
आबादी के बड़े हिस्से की संभव होगी कोरोना जांच
डीएम की अगुवाई में गठित की गई 28 जांच टीमें

जिला प्रशासन कोरोना के निःशुल्क जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। इसके तहत अब आबादी में अधिक से अधिक लोगों विशेषकर कोरोना पॉज़िटिव के संपर्कियों, कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों वाले और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए 28 टीमें बनाई गईं हैं। इनके जरिए रैपिड टेस्ट एंटीजन किट से स्थल पर ही जांच और आरटीपीसीआर जांच हेतु नमूने लिए जाएंगे। इसके तहत सीएमओ दफ्तर में कर्मचारियों का एक खास प्रशिक्षण अभियान शुरु किया गया। चयनित कर्मचारियों को अगले दो दिन तक फील्ड में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से काशी विद्यापीठ, माधोपुर, पाण्डेयपुर, काइटोंमेंट, शिवपुर, चौक, सदर बाजार, दुर्गाकुंड, अर्दली बाजार, सिकरौल, मंडूआडीहा, जैतपुरा, बजरडीहा, भेलूपुर, अशफाकनगर, आनंदमई, टाउनहॉल, चौंकाघाट इत्यादि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षेत्रों में बढ़ते हुये कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को आगे और जांच टीमों को बढ़ाने का निर्देश दिया है।

बनारस की सड़कें बनी दरिया
पानी-पानी हुआ आधा बनारस
मूसलाधार बारिश से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

वाराणसी में बुधवार की शाम जोरदार बारिश हुई। सुबह से ही बादलों ने आसमान में डेरा डाल रखा था। शाम होते-होते बादल बारिश बनकर बरस पड़े। लगभग दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से आधा शहर जलमग्न हो गया। शहर की अधिकांश सड़कें डूब गई। अंधरापुल, चौकाघाट, नईसड़क, गोदौलिया, रविंद्रपुरी, आशापुर, पीलीकोठी में हालात सबसे अधिक भयावह दिखा। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा था। लोग जैसे-तैसे घरों की ओर रवाना हो रहे थे। माना जा रहा है कि अगले एक से दो दिनों तक इसी तरह बारिश का मौसम बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: बीएचयू में लापरवाही की इंतेहा, मर्चरी में बदल दी एडिशनल सीएमओ की लाश

यह भी पढ़ें: वीडियो वायरल: BJP विधायक को पुलिस ने पीटा, फाड़े कपड़े

यह भी पढ़ें: वाराणसी : मास्क ना पहनने पर रोका तो पुलिस से भिड़ीं ‘अकड़ू मैडम’, बीच सड़क किया हंगामा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More