वाराणसी के एडीजी बाथरूम में गिरकर हुए घायल, सिर और पैर में लगी चोट

Braj Bhushan Sharma

वाराणसी एडीजी वाराणसी ब्रज भूषण शर्मा बुधवार की सुबह अपने बाथरूम में गिरने से घायल हो गए। चोटिल होने के बाद उनको आनन फानन विभागीय कर्मचारी लेकर अस्‍पताल पहुंचे। उनके सिर में भी चोट लगी है जबकि बाएं पैर में हेयर लाइन फ्रैक्चर की सूचना चिकित्‍सकों की ओर से दी गई है। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद अन्‍य विभागीय अधिकारी भी उनको देखने अस्‍पताल पहुंचे।

बीएचयू ट्रामा सेंटर में है भर्ती

विभागीय कर्मचारियों के अनुसार सुबह एडीजी जोन बृज भूषण शर्मा बाथरूम में फिसलकर चोटिल हो गए थे। दर्द अधिक होने पर कर्मचारियों ने उनको अस्‍पताल में भर्ती कराया। जहांं पर उनके सिर और पैर में चोट लगने पर जांच की गई तो पैर में मामूली फ्रैक्‍चर की जानकारी सामने आई। इसके बाद उनको बीएचू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टर्स ने क्या कहा?

चिकित्‍सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। वहीं पैर में फ्रैक्‍चर होने की वजह से चिकित्‍सा शुरू कर दी गई है। कुछ दिनों में वह ठीक हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन से वाराणसी में दहशत, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले मुसाफिरों की होगी जांच

यह भी पढ़ें: होली पर वाराणसी के गंगा घाटों से नही चलेंगी नाव, गंगा स्नान पर रहेगी बंदिशें, धारा 144 भी होगा लागू

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)