Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में आज सुबह एक हेलीकप्टर क्रैश हो गया, जिसमें पायलट और एक बच्चा समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है की यह हादसा ख़राब मौसम के कारण हुआ. हादसे के बाद मौके पर NDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुँच राहत बचाव कार्य में लगी हुई है. लेकिन खराब मौसम के कारण राहत बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है.
आर्यन कंपनी का है हेलीकाप्टर…
बता दें कि, हादसे में जो हेलीकाप्टर क्रैश हुआ है वह आर्यन कंपनी का है.पूरी घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. इस पूरे हादसे में 5 एडल्ट और एक बच्चे समेत पायलत की मौत हो चुकी है. घटना के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसके साथ ही प्रशासन को जानकारी दी.
गुप्तकाशी जा रहा था हेलिकॉप्टर
केदारनाथ के पास जो हेलिकॉप्टर क्रेश हुआ है उसने आज सुबह लगभग 5:20 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, जो कुछ ही मिनिटों बाद गौरीकुंड के पास हादसे का शिकार हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार लोग उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के बताए जा रहे हैं.
Also READ: सुरक्षित नहीं यमुना नदी, दिल्ली सरकार से सफाई की मांग रही भीख
सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख…
गौरीकुंड के पास हुए इस हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं.
ALSO READ : स्किन के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं, जानिए कैसे
मृतकों में यह नाम शामिल…
1- कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान -पायलट (जयपुर)
2- विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3- विनोद देवी निवासी उत्तरप्रदेश उम्र 66
4- तृष्टि सिंह उत्तरप्रदेश उम्र 19 वर्ष
5- राजकुमार सुरेश जायसवाल निवासी गुजरात उम्र 41 वर्ष
6- श्रद्धा राजकुमार राजकुमार जायसवाल निवासी महाराष्ट्र
7- काशी निवासी महाराष्ट्र बालिका उम्र 02 वर्ष