उत्तम प्रदेश अब उद्यम प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर: उपराष्ट्रपति

लखनऊ. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अवध शिल्पग्राम में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि आठ साल में यूपी, उत्तम प्रदेश बन चुका है और अब यह उद्यम प्रदेश बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता ने प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
महाकुंभ मेले का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, “परी दुनिया प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सुव्यवस्थित आयोजन को देखकर आश्चर्यचकित है. यह न केवल उत्तर प्रदेश की कुशलता का प्रतीक है, बल्कि विश्व स्तर पर इसे अनुकरणीय उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है.”
उन्होंने घोषणा की कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए वे 1 फरवरी को सपरिवार संगम में डुबकी लगाएंगे.

योगी सरकार के कार्यों की सराहना

उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रदेश में अपराध दर में आई कमी और सुशासन ने “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” में उत्तर प्रदेश को 19वंं स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे “बंटेंगे तो कटेंगे” का समर्थन करते हुए कहा कि इस विचार ने समाज को एकजुट किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार की रणनीति देशभर में सराही जा रही है. साथ ही, उन्होंने देश में अवैध शरणार्थियों की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

ALSO READ: महाकुंभ 2025: जब्त 250 अवैध गैस सिलेंडरों से बनेगा ‘सुरक्षा अमृत कलश’

यूपी अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश

उपराष्ट्रपति ने कहा कि यूपी अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने राज्य को प्रगति के नए आयाम तक पहुंचाया है.
उपराष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और 1 फरवरी को सपरिवार महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाएंगे.
उन्होंने राज्य की जनता को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2018 से राज्य स्थापना दिवस मनाने की परंपरा एक सराहनीय पहल है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान का शुभारंभ भी किया गया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस योजना से 10 लाख उद्यमी तैयार होंगे, जो न केवल खुद रोजगार पाएंगे, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित करेंगे.

विश्वस्तरीय संस्थागत ढांचे के निर्माण में यूपी अग्रणी

उपराष्ट्रपति ने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के रूप में होती थी. “आज यह प्रदेश सुशासन और विकास का पर्याय बन चुका है. एयरपोर्ट, मेट्रो, और सड़क परियोजनाओं ने राज्य को प्रगति का प्रतीक बना दिया है.”
प्रदेश ने तीव्र और ऐतिहासिक प्रगति के साथ विश्वस्तरीय संस्थागत ढांचे के निर्माण में अग्रणी स्थान हासिल किया है. आदित्यनाथ ने यूपी को सुशासन वाला प्रदेश बना दिया है, जिसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है. कभी कानून व्यवस्था की चिंता में फंसे इस प्रदेश ने अब संभावनाओं को साकार किया है. उन्होंने कहा कि यूपी पर श्रीराम, श्रीकृष्ण, काशी विश्वनाथ और बजरंगबली का आशीर्वाद है, और गोरखनाथ मठ के महंत के रूप में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. भगवान बुद्ध ने यहां प्रथम संदेश दिया. उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता आंदोलन की गाथाओं से ओत प्रोत है.

ALSO READ: माफिया से महामंडलेश्वर तक…महामंडेश्वर बनी ममता कुलकर्णी का विवादों से गहरा नाता…

किसान, युवा और उद्यमी यूपी के विकास के वाहक: राज्यपाल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि यूपी अपने दृढ़ संकल्प और अथक प्रयासों से नित नए कीर्तिमान रच रहा है. उन्होंने प्रदेश को भारत की आत्मा बताते हुए कहा कि यहां धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के साथ विकास के असीम अवसर हैं. भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, महात्मा बुद्ध और संत कबीर की पावन भूमि पर 500 साल बाद भव्य राम मंदिर निर्माण और 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन ऐतिहासिक है. इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और महिला सशक्तिकरण में प्रदेश अग्रणी बन रहा है. कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों के जीवन में बदलाव आया है. राज्यपाल ने कहा कि किसान, युवा और उद्यमी प्रदेश के विकास के मुख्य वाहक हैं, जो यूपी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.

Hot this week

बैंकाक से कम नहीं प्रयागराज… हजारों में हवाई किराया…

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करीब 45...

अपराधियों की खैर नहीं: लाखों का कैश उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार

Crime News: अपराधों का सिलसिला थमने की बजाय और...

दिल्ली को जल्द मिलेगा मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा के नाम पर लगी मुहर !

Politics News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को हराकर...

Topics

बैंकाक से कम नहीं प्रयागराज… हजारों में हवाई किराया…

MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करीब 45...

दिल्ली को जल्द मिलेगा मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा के नाम पर लगी मुहर !

Politics News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को हराकर...

सहारनपुर में तड़तड़ाईं गोलियां, सपा नेता की हत्या…

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाली...

Related Articles

Popular Categories