UPSE Prelims रिजल्ट घोषित, 14161 अभ्यर्थियों ने किया क्वालीफाई…

UPSC Prelims: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कुल 14161 उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस परीक्षा का आयोजन 25 मई को कराया गया था. वहीं,अब मेंस की परीक्षा 22 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है.

16 जून से शुरू होगा आवेदन…

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून से 25 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध रहेगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. हालांकि, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और विकलांग (PwBD) श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.

ALSO READ : लॉस एंजिलिस की आग फैली … शिकागो और सिएटल में भी प्रदर्शन

जानें कब और कैसे होगी Mains परीक्षा ?…

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2025 के अगले चरण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चयनित 14161 उम्मीदवारों के लिए मेन परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त 2025 से किया जाएगा. यह परीक्षा पूरी तरह से लिखित होगी और विषयवार पेपर के रूप में ली जाएगी. जो उम्मीदवार मेन में सफल होंगे, उन्हें अंतिम चरण यानी इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा. यही चरण अंतिम मेरिट सूची में शामिल होने के लिए निर्णायक होगा.

ALSO READ : गुजरात में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 लोग थे सवार…

अभ्यार्थी यहां देख सकते हैं रिजल्ट…

बता दें कि, उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में चेक कर सकते हैं. पीडीएफ में रोल नंबर के माध्यम से यह देखा जा सकता है कि आप शॉर्टलिस्ट हुए हैं या नहीं.