Weather: उत्तर प्रदेश में इस समय दो तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ बारिश और आंधी- पानी का सिलसिला जारी है. वहीँ, इन सब के बीच राजधानी लखनऊ, वाराणसी और झांसी समेत कुछ जगहों पर आसमान एकदम साफ है और तेज धूप की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. IMD के अनुसार प्रदेश में 31 मई तक बारिश की संभावना जताई गई है.
प्रदेश में कई जगह बारिश का अलर्ट…
इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगह बारिश और आंधी- पानी को लेकर अलर्ट जारी किया है. यानि की प्रदेश में 31 मई तक कई जगह गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. हालाँकि इससे तापमान में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं साथ में कई जगह पर भीषण गर्मी पड़ रही है.
ALSO READ : इन मरीजों के लिए फायदेमंद है रागी का चीला, जानें क्यों ?
इन जिलों में बारिश और आंधी- पानी की संभावना…
बता दें कि, मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज कई जिलों में बारिश और आंधी- पानी की संभावना है. इतना ही नहीं इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया और सोनभद्र शामिल है.
ALSO READ : हर रोज पिएं सौंफ वाला दूध, जानिए इसके बेहतरीन फायदें
कल इन जगहों पर हुई बारिश…
बता दें कि, कल जिन जगहों पर बारिश हुई है उसमें पश्चिमी यूपी के कई जिले शामिल हैं. इनमें आगरा, अलीगढ बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, इटावा, मेरठ ,नॉएडा और मुजफ्फरनगर हैं.