कानपुर कांड: यूपी पुलिस ने चिट्ठी लिखकर एमपी पुलिस से पूछा- ‘किसे दें पांच लाख का इनाम’

0

 कानपुर एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की गिरफ्तारी पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। उज्जैन से विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर कई व्यक्ति सामने आए, जिनकी निशानदेही पर दुर्दांत को पकड़ा गया था। ऐसे में यूपी पुलिस असमंजस में फंस गई है कि आखिरकार पांच लाख की इनाम की राशि किसे दी जाए।

इसे लेकर यूपी पुलिस ने एमपी पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में यूपी पुलिस में पूछा कि “किसे दें 5 लाख का इनाम”। बता दें कि 10 जुलाई को विकास दुबे एक मुठभेड़ में मारा गया था।

विकास दुबे

उज्जैन एसपी को मिला कानपुर एसएसपी का पत्र

उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा- हमें कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से एक पत्र मिला है। उन्होंने विकास दुबे पर घोषित इनाम के बारे में जानकारी दी और जानना चाहते हैं कि उज्जैन में विकास दुबे को हिरासत में लेने के लिए पुलिस कर्मियों के बीच किसकी भूमिका थी।

विकास दुबे

तीन सदस्यीय टीम का गठन

एसपी ने कहा- मैंने एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो पूरे प्रकरण का अध्ययन करेगा और मुझे इनाम के लिए एक रिपोर्ट सौंपेगा। इस टीम में अतिरिक्त एसपी अमरेन्द्र सिंह, रूपेश द्विवेदी और आकाश भूरिया को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर मैं एक प्रस्ताव एसएसपी, कानपुर को भेजूंगा।

kanpur vikas dubey

आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास पर पांच लाख का इनाम

गौरतलब है कि बीती 2 जुलाई की रात को कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। जिसके बाद विकास दुबे की गिरफ्तारी पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद विकास को मध्य प्रदेश पुलिस ने 9 जुलाई को हिरासत में लिया था, जब वह उज्जैन में प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन करके बाहर निकल रहा था और बाद में उसे उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

kanpur encounter

इनाम की राशि के लिए दावेदारी

मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने दुबे की नजरबंदी के बाद कहा था कि मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले एक दुकान मालिक ने सबसे पहले गैंगस्टर की पहचान की। फिर उन्होंने मंदिर में एक सुरक्षा एजेंसी के गार्ड को सूचित किया, जिसने अपने सहयोगियों को सूचित किया और बाद में उन्होंने मंदिर परिसर में चौकी पर पुलिस कर्मियों को जानकारी दी। ऐसे में उज्जैन पुलिस के लिए भी यह तय करना मुश्किल है, इनाम किसे दिया जाए।

कानपुर

यह भी पढ़ें: लद्दाख में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती एक भी इंच जमीन

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सीएम योगी ने डीएम को किया तलब, राजधानी के इन इलाकों में 20 जुलाई से होगा पूर्ण लॉकडाउन

यह भी पढ़ें: विभाग के एक और सिपाही ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More