यूपी : दो और शहरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली संभव; गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा व मेरठ रेस में
योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश के दो और शहरों में पुलिस आयुक्त की कार्यप्रणाली को शुरू करने की तैयारी कर रही है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौजूदा समय में प्रदेश के चार शहराें में इस प्रणाली को लेकर समीक्षा के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा और मिल रहे सकारात्मक फीडबैक को देखते हुए राज्य सरकार इस दिशा की ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हाल ही में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी मुकुल गोयल ने मौजूदा पुलिस आयुक्त प्रणाली वाले शहरों लखनऊ, नोएडा, वाराणसी व कानपुर की समीक्षा की।
इन दो शहरों में लागू हो सकती है पुलिस आयुक्त की कार्यप्रणाली-
उसके बाद से डीजीपी खुद बारी-बारी से इन्हीं शहरों की समीक्षा कर रहे हैं। यहां से मिल रहे सकारात्मक परिणामों को देखते हुए गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा व मेरठ में यह व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि चुनाव से पहले इनमें से कम से कम दो शहरों में यह प्रणाली लागू हो जाएगी। आपको बता दें कि फिलहाल 4 शहरों में पुलिस आयुक्त की कार्य प्रणाली शुरू की गई है जिसमें लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर शहर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक, व्रत-त्योहारों से भरा रहेगा अगस्त, जानें किस दिन पड़ रहे बड़े पर्व
यह भी पढ़ें: नाग पंचमी : कालसर्पदोष के निवारण का है विशेष दिन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]