Weather: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी रहत मिली है क्यूंकि प्रदेश में मौसम बदल गया है. कहा जा रहा है की प्रदेश में 20 जून तक मानसून की एंट्री होगी. इस दौरान भरी बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान विभाग ने18 से 23 जून तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी का येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश में मौसम का हाल…
मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई इलाकों में गरज- चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किओमेटेरकी रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वाराणसी, बलिया, देवरिया समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.
आज इन जिलों में बारिश के आसार…
जिन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाके हैं.
ALSO READ : Mission 2027: प्रदेश में गठबंधन को तैयार कांग्रेस, दौरे पर प्रभारी…
20 जून से सक्रिय होगा मानसून…
मौसम विभाग ने बताया कि, दक्षिण पश्चिमी मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. आगे आने वाले दिनों में मॉनसून के पूर्वी यूपी के कुछ हिस्से में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. ऐसे में 20 जून तक प्रदेश में मॉनसून सक्रिया हो जाएगा. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ तेज बारिश और कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश होने की संभावना है.
ALSO READ : Air India की 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ने दिया धोखा, टेंशन में यात्री
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी…
बता दें कि, विभाग ने इन जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा के साथ आस पास के जिले शामिल हैं.