Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून से पहले तेज हवाओं के साथ बदल के गरजने के सिलसिला चल रहा है और साथ में बिजली भी गिर रही है. इसके चलते अब तक प्रदेश में 35 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 29 मौतें आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. वहीं, IMD ने इस बार डरा देने वाली बात कही है.
ज्यादा होंगी बिजली गिरने की घटनाएं…
बारिश के दौरान बिजली गिरने की आशंका वैसे भी ज्यादा होती है लेकिन इस बार मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश का कहना है कि यूपी में अगले सात दिनों में बिजली गिरने की घटनाएं और ज्यादा होंगी. लोगों को अलर्ट रहना चाहिए. मौसम खराब होने पर पेड़ के नीचे या खुले में ना रहें.
क्यों बढ़ी बिजली गिरने की घटनाएं…
IMD के वैज्ञानिक ने बताया की बिजली गिरने की आशंका वेस्टर्न डिस्टर्ब के चलते बढ़ी है. यूपी में मानसून 18 जून तक आने की उम्मीद है. ऐसे में अगले सप्ताह तक यहां बारिश, बादलों का गरजना, आकाशीय बिजली गिरना और तेज हवा चलने जैसे घटनाएं और ज्यादा होंगी. इसी वजह से लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि मौसम खराब होने पर बेवजह बाहर न घूमें और यदि बाहर है तो बड़े पेड़ के नीचे न खड़े हों.
ALSO READ: ईरान का अमेरिकी दूतावास पर हमला, इजराइल में हड़कंप…
प्रदेश में बदल रहा मौसम…
बता दें कि कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद अब प्रदेश में मौसम का मिजाज धीरे- धीरे बदल रहा है. पिछले 24 घंटे से तापमान में कमी के साथ बदली भी आ गई है, जिससे लोगों को राहत मिली है और लोगों को आस हुई है कि जल्द बारिश होगी और इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.