वाराणसी: उत्तर प्रदेश ATS को एक और बड़ी सफलता मिली है. ATS ने वाराणसी के जैतपुरा थाने के दोशीपुरा के रहने वाले मकसूद आलम के बेटे तुफैल को गिरफ्तार किया है. तुफैल एक पाकिस्तानी जासूस है. वो पाकिस्तानी सेना के अफसर की पत्नी का बेहद करीबी बताया जा रहा है. यूपी ATS ने उसे वाराणसी से गिरफ्तार किया है.
पकिस्तान से जुड़ा था तुफैल
यूपी ATS को सूचना मिली कि तुफैल पकिस्तान के बनाये गए एंटी-नेशनल संस्थाओं से जुड़ा हुआ था. वो उसके व्हाट्सएप ग्रुप का भी हिस्सा था. वो भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को छति पहुंचाने के मकसद से काम कर रहा है. वो भारत की सुरक्षा से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां भी पाकिस्तान में साझा कर रहा है.
ATS ने बिछाया जाल …
ATS ने तुफैल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. ATS को जो इनपुट्स मिले उस आधार पर पहले उसे सर्वेलांस पर डाला और उसके बाद जो सामने आया वो सबको हैरान कर देने वाला था. ATS वाराणसी यूनिट को पता चला कि तुफैल पकिस्तान के कई लोगों से जुड़ा हुआ है.
ALSO READ : पूर्व राज्यपाल पर एक्शन, इस मामले में दायर हुई याचिका
बैन संगठनो से जुड़ा है तुफैल…
तुफैल पकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा हुआ था. वो संगठन के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था. इसके साथ-साथ वो गजवा-ए-हिन्द करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने के मैसेज शेयर करते रहता था.
ALSO READ : भारतीय छात्रों को झटका ! ट्रंप ने बंद किया दाखिला देने वाला हार्वर्ड सर्टिफिकेट
तुफैल ने शेयर की महत्वपूर्ण जानकारियां …
तुफैल भारत के कई महत्वपूर्ण स्थानों के वीडियो और अहम जानकारियां पाकिस्तानी नंबर पर शेयर करता था. वो राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया और अन्य कई ऐतिहासिक स्थानों के फोटो और वीडियो पाकिस्तानी नंबर पर शेयर करता था.