वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की हरीनगर कालोनी स्थित किराये के मकान में युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. युवक यूपीएससी की तैयारी कर रहा था.
मकान मालिक ने बताया कि मऊ जिले का निवासी प्रेमप्रकाश शर्मा (28 वर्ष) लगभग 10 साल से उनके मकान में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था. बुधवार को खिड़की के झरोखे के सहारे फांसी के फंदे से उनका शव लटकता मिला. मकान मालिक ने बताया कि युवक के परिवारवाले कभी-कभी मिलने आते थे. हो सकता है डिप्रेशन की वजह से युवक ने आत्मघाती कदम उठाया हो.
इंटर की छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम
वाराणसी में इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने मां से कहा मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता. परीक्षा दूंगी तो फेल हो जाऊंगी. मैं स्कूल नहीं जाना चाहती. मुझे स्कूल मत भेजो. उस लड़की ने मां के डांटने पर आज घर में फांसी लगाकर जान दे दी. दरवाजा तोड़कर उसका शव फंदे से उतारा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ALSO READ : मेयर के आश्वासन पर नाविकों की हड़ताल समाप्त, अब चलेंगी नाव
कैंट थाना क्षेत्र के अनौला में मनोज कुमार परिवार के साथ किराए पर रहते हैं. मनोज ने बताया की परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है. ऑटो चलाकर उनका भरण पोषण करता है. इस साल बड़ी बेटी प्रीति पटेल का ग्रेजुएशन और दूसरे नंबर की बेटी प्रिया पटेल का इंटर में एडमिशन कराया था.
ALSO READ : मिल्कीपुर के मतदान में हेराफेरी, अखिलेश ने चुनाव आयोग से की शिकायत
प्रिया स्कूल जाने में आनाकानी करने लगी. पूछने पर ठीक से जवाब भी नहीं देती थी. बीते 15 दिन से स्कूल नहीं गई थी. आज मां ने जब उसे डांटा तो झगड़ा करने लगी. इस बीच शाम लगभग 6 बजे बड़ी बेटी घर लौटी तो दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. कई बार बुलाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उसने खिड़की से झांककर देखा तो प्रिया पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटकी थी. उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी