पानी भरते दिखे दो संदिग्ध, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पहाड़ी गांव रतनपुर में एक महिला ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पानी भरते हुए देखा. दोनों के आतंकवादी होने का शक होने पर उसने इस बात की चर्चा आस-पड़ोस वालों से की. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना फौरन पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

Joint Search Operation Launched In Border Areas Of J&K's Samba – Kashmir Observer

इस अभियान के तहत आस-पास के इलाके की घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम इन दो संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़े युद्ध के चलते गिरगिट जैसा रंग बदलने वाला पाकिस्तान अपने चहेते आतंकवादियों से भारत के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करवा सकता है. इसे लेकर पुलिस की कई टुकड़ियों की तैनाती भी कर दी गई है.

Cfv From Pakistan On Line Of Control - Amar Ujala Hindi News Live - लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान की ओर से Loc पर सीजफायर का उल्लंघन

दो संदिग्धों को देख भयभीत हुई महिला

जानकारी के मुताबिक, सांबा जिले के रतनपुर गांव की जिस महिला ने संदिग्धों के देखे जाने की बात कही है उसका नाम संतोष कुमारी है. उसने अपने ही घर के आंगन में लगे टंकी से उन्हें पानी भरते देखा. हैरानी की बात तो यह रही कि जैसे ही महिला द्वारा कुछ पूछे जाने पर वो दोनों संदिग्ध बिना जवाब दिये लस्सी की मांग कर वहां से निकल पड़ते है. इस रवैये को देख महिला काफी भयभीत हो जाती हैं. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 28 निर्दोष पर्यटकों की आतंकियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर उनकी जान ले ली थी. इसी आतंकी हमले के बाद से पूरा देश दहशत में है ऐसे में इस महिला का डर तो संदिग्धों को देख जायज है.

Search operation underway after suspicious activity in Samba

जानिए भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रूका युद्ध

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चले युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की पनाह में पल रहे नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये. मारे गए आतंकियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे उच्च-मूल्य वाले लक्ष्य शामिल थे.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तलाशी अभियान चौथे दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने सऊदी प्रिंस की ली चुटकी, कहा- क्या तुम रात में सोते भी हो ?

ऐसे में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में जरा भी देरी नहीं कि, जिसके बाद अपनी हरकतों से बाज न आने वाले पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला कर रहा था. इसी बीच सीजफायर की घोषणा होने से दोनों देशों के बीच शांति का माहौल देखने को मिला.