Twitter India के पर सरकार ने कतरे, गंवाया कानूनी सुरक्षा का आधार!

नया IT नियम पालन नहीं करने पर Twitter पर सरकार सख्त, भारत में अमेरिकी सर्विस Twitter India ने खोए अधिकार

0

नवीन आईटी नियम की अवहेलना के आधार पर अमेरिकन माइक्रो ब्लॉगिंग एंड सोशल नेटवर्किंग सर्विस ट्विटर इंडिया (Twitter India) पर भारत में कार्रवाई हुई है. कार्रवाई के बाद अब ट्विटर ने भारत में कानूनी सुरक्षा का आधार गंवा दिया है.

इन नियमों का हवाला

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने भारत में 25 मई से लागू किए गए आईटी नियमों का अनुपालन नहीं किया है. इस वजह से ट्विटर  इंडिया(Twitter India) पर यह ऐक्शन लिया गया है.

सुरक्षा का अधिकार गंवाने का मतलब है कि सोशल नेटवर्किंग सर्विस ट्विटर पर भारत में अब आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज हो सकेगा. इस कार्रवाई से ट्विटर से संबंधित मामलों में पुलिस पूछताछ भी कर सकेगी.

ट्विटर की बढ़ती मुसीबत

गौरतलब है कि ट्विटर पर हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने एक वायरल वीडियो के मामले में एफआईआर दर्ज की थी. कानून के जानकारों के मुताबिक अब ऐक्शन के कारण ट्विटर पर वायरल वीडियो के प्रकरण में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
इसका एक मतलब यह भी है कि, ताजा कार्रवाई के बाद ट्विटर पर 26 मई के बाद दर्ज किए गए किसी भी केस में ट्विटर इंडिया (Twitter India) को कानूनी सुरक्षा की पात्रता नहीं रहेगी.

एकमात्र अमेरिकी

अमेरिकन माइक्रो ब्लॉगिंग एंड सोशल नेटवर्किंग सर्विस ट्विटर इंडिया (Twitter India) एक मात्र वह प्लेटफॉर्म है जिसने सुरक्षा का अधिकार गंवा दिया है. ऐसे में किसी भी गैर-कानूनी सामग्री के बारे में ट्विटर की लिप्तता मिलने के बाद उस पर भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें – ट्विटर पर लाल-पीला क्यों हुआ भारत और नाइजीरिया

अमेरिकन माइक्रो ब्लॉगिंग एंड सोशल नेटवर्किंग सर्विस ट्विटर  इंडिया (Twitter India) को आईटी एक्ट की धारा 79 के तहत भारत में प्रदान किया गया कानूनी संरक्षण उससे वापस ले लिया गया है. हालांकि गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और अन्य कई प्लेटफॉर्म्स के पास यह विशेष पात्रता बरकरार है.

ट्विटर का जवाब

Twitter India ने मंगलवार को जानकारी दी है कि उसने भारत के लिए अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है. इस अधिकारी से जुड़ा ब्यौरा जल्द सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को दिया जाएगा.

सरकार का नोटिस

आपको बता दें इससे पहले सरकार ने ट्विटर को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में उसे (Twitter India) नियमों के अनुपालन का आखिरी मौका देने औऱ नियमों का तत्काल अनुपालन करने निर्देशित किया था.

यह भी पढ़ें – कोरोना काल में झूठ बटोर रहे हैं फेसबुक, ट्विटर

नोटिस में ट्विटर इंडिया (Twitter India) को यह भी संकेत दिये गए थे कि, निर्देशों के परिपालन में विफल रहने पर उसे आईटी कानून के तहत दायित्व संबंधी छूट की पात्रता से वंचित कर दिया जाएगा. साथ ही उस पर आईटी कानून एवं अन्य दंडात्मक प्रावधानों के अधीन कार्रवाई की जा सकती है.

ट्विटर पर कार्रवाई की वजह

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक बुजुर्ग से मारपीट और अभद्रता से जुड़े वीडियो के मामले में केस दर्ज किया है. इस केस में जिन 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ है उसमें एक नाम ट्विटर इंडिया (Twitter India) भी है.

आरोपियों पर घटना को गलत तरीके से सांप्रदायिक रंग देने का आरोप है. आरोप है कि सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए ट्विटर इंडिया (Twitter India) ने कुछ नहीं किया.

गौरतलब है कि 25 मई, 2021 से लागू हुए आईटी नियमों के पालन में ट्विटर पर उदासीनता के आरोप लग रहे हैं.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More