नई दिल्ली: अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. अमेरिकी प्रशासन के अफसरों ने बताया कि, सभी भारतियों को C-17 विमान से वापस भेजा गया है. बता दें कि ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने की बात कही थी.
ट्रंप ने तेज की कार्रवाई…
बता दें कि, राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज पहले विमान ने यहाँ से उड़ान भरी है. लेकिन अभी तक यह जानकारी आमने नहीं आई है कि विमान में कितने लोग भारतीय हैं. बताया जा रहा है कि ट्रंप के प्रशासन ने 15 लाख लोगो के लिस्ट तैयार की है जिसमें 18 हजार भारतीय हैं.
अमेरिका में बडी संख्या में भारतीय अवैध अप्रवासी …
बता दें कि, एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में बडी संख्या में अवैध भारतीय अप्रवासी रहते हैं. जो लगभग करीब 7 लाख के पार हैं. इतना ही नहीं अमेरिका के कई शहर ऐसे हैं जहाँ केवल भारतीय ही रहते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि, मैक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अवैध रूप से रह रहे लोगों की संख्या सबसे अधिक है.
अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वैध वापसी के लिए तैयार भारत…
पिछले महीने अमेरिका से निर्वासन योजना के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा था कि भारत हमेशा से अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वैध वापसी के लिए तैयार रहा है. जयशंकर ने कहा था, “हर देश के साथ, और अमेरिका कोई अपवाद नहीं है, यदि हमारा कोई नागरिक अवैध रूप से वहां है, और यदि हमें यकीन है कि वे हमारे नागरिक हैं, तो हम हमेशा उनके वैध भारत वापसी के लिए तैयार हैं.
ALSO READ : फिर करवट बदलेगा मौसम, दिल्ली- NCR में शुरू हुई बूंदाबांदी…
ALSO READ : मुठभेड़ में दबोचे गये स्नेचिंग के दो आरोपी
ट्रंप- मोदी के बीच बातचीत…
बता दें कि अवैध प्रवासियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि- मोदी अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस लेने के मामले में सही फैसला लेंगे. दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी.