वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ लेने के पहले ही दिन कई बड़े फैसले लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आज दिए गए एक बयान ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया. बता दें ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि, वह चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने के मूड में हैं.
1 फरवरी से चीनी आयात पर लगेगा रोक
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी ड्रैगन के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेने का विचार कर रहे हैं. जिसे लेकर उनका कहना है कि चीन द्वारा मेक्सिको और कनाडा को भेजी जाने वाली घातक दवा ‘फेंटानिल’ की सप्लाई को रोकने के लिए अमेरिका 1 फरवरी से चीनी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्णय लेने जा रहा है.
चीनी ड्रैगन को सबक सिखाने की तैयारी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
बता दें, ट्रंप के निर्णय लेने के पीछे का कारण ये है कि, ये ‘फेंटानिल’ एक तरह का मादक पदार्थ है ,जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशीला पदार्थ होता है. यही कारण है कि, ऐसे मादक पदार्थों पर रोक लगाना ही बेहतर होगा. साथ ही चीन को सबक सिखाना भी जरूरी है. जिसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति विचार-विमर्श करने में जुटे हुए हैं.
चीनी आयात को लेकर डीईए ने दिया बड़ा बयान
चीनी आयात मामले को गंभीरता से लेते हुए नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि, चीन पर शुल्क लगाने का निर्णय इसलिए लिया जाएगा, ताकि ये पता लगाया जा सके कि अपनी हरकतों से बाज न आने वाला चालबाज चीन अपने नशीले पदार्थ वाले ‘फेंटानिल’ को मेक्सिको और कनाडा जैसे शहर को भेजने का काम कर रहा है या नहीं. वहीं इस सिलसिले में डीईए का कहना है कि अक्सर वैश्विक फेंटानिल की आपूर्ति चीन में स्थित केमिकल कंपनियों से ही शुरू होती है. जो बड़ी चिंता की बात है.