US President Trump-Asim Munir Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के बीच मुलाकात हुई. यह मुलाकात व्हाइट हाउस के एक बंद कमरे में हुई. अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को बिना किसी नागरिक प्रतिनिधि की हैसियत से आमंत्रित किया गया. इसी के साथ ही सैन्य प्रमुख के साथ ट्रंप ने लंच भी किया.
इस मुलाकात के मौके पर आसिम मुनीर ने भारत-पाक के बीच 4 दिन तक चले युद्ध को रोकने के लिए ट्रंप की खूब प्रशंसा की. ये तारीफ उस सीजफायर के लिए है जिसका ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाक के बीच चले युद्ध पर विराम लगाने के लिए किया था.
बता दें कि ट्रंप ने मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच के लिए बुलाया था. इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पाक सेना के प्रमुख आसिम मुनीर बीते बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने अमेरिका जा पहुंचे. व्हाइट हाउस के बंद कमरे में हुई मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान में संघर्ष को बढ़ने से रोकने में सेना आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की. खासकर यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब कुछ दिन पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति से भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी, जिसकी खुद पाक मीडिया ने सराहना की थी.
डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात कर किया खुलासा
वहीं अमेरिका और पाक के बीच हुई वार्तालाप को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात की. बताया कि, मैं आसिम मुनीर को अमेरिका इसलिए बुलाया क्योंकि मैं उन्हें युद्ध में न जाने के लिए धन्यवाद देना चाहता था. हालांकि, मैं उनसे मिलकर खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने भारत-पाक युद्ध का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि दोनों देशों ने इस मुश्किल घड़ी में काफी समझदारी दिखाई हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ली राष्ट्रपति मैक्रों की मौज, लगे ठहाके
दोनों ही देशों ने परमाणु युद्ध को टालने का एक बड़ा फैसला लिया. सबसे ध्यान देने वाली बात तो ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को लेकर भी बयान दिया. कहा कि आसिम मुनीर से बात करके पता चला कि ईरान को पाकिस्तान बहुत अच्छी तरह और काफी करीब से जानता है. ऐसे में इस क्षेत्रीय संदर्भ में भी उसकी भूमिका अहम हो सकती है. आपको याद दिला दें कि इन दिनों ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ी हुई है.
ट्रंप ने क्यों की आसिम मुनीर से मुलाकात
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति और पाक सैन्य प्रमुख की मुलाकात से तो यहीं जाहिर होता है कि अमेरिका ने पाक के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को दरकिनार करते हुए वहां के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को तवज्जों दी. इसका कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप ये मानते हैं कि पाकिस्तान में पीएम शहबाज शरीफ से ज्यादा वहां सेना का ज्यादा दबदबा रहता है. इतना ही नहीं, अमेरिका इस बात को काफी अच्छी तरीके से जानता है कि पाकिस्तान वो देश है जो ईरान को काफी करीब से जानता है जिससे उसे इसे युद्ध में काफी मदद मिल सकती है. यहीं कारण है कि, ट्रंप ने पाक सेना के प्रमुख से मुलाकात की.