व्हाइट हाउस के बंद कमरे में आसिम मुनीर से मिले ट्रंप, इस मुद्दे पर की चर्चा

US President Trump-Asim Munir Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के बीच मुलाकात हुई. यह मुलाकात व्हाइट हाउस के एक बंद कमरे में हुई. अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को बिना किसी नागरिक प्रतिनिधि की हैसियत से आमंत्रित किया गया. इसी के साथ ही सैन्य प्रमुख के साथ ट्रंप ने लंच भी किया.

आखिर ट्रंप ने मुनीर को क्यों किया लंंच पर इंवाइट? जानें क्या है इसके पीछे  का प्लान!

इस मुलाकात के मौके पर आसिम मुनीर ने भारत-पाक के बीच 4 दिन तक चले युद्ध को रोकने के लिए ट्रंप की खूब प्रशंसा की. ये तारीफ उस सीजफायर के लिए है जिसका ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाक के बीच चले युद्ध पर विराम लगाने के लिए किया था.

बंद कमरे में होगी मुलाकात, व्हाइट हाउस में लंच पर ट्रंप से मिलेंगे  पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर

बता दें कि ट्रंप ने मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच के लिए बुलाया था. इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पाक सेना के प्रमुख आसिम मुनीर बीते बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने अमेरिका जा पहुंचे. व्हाइट हाउस के बंद कमरे में हुई मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान में संघर्ष को बढ़ने से रोकने में सेना आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की. खासकर यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब कुछ दिन पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति से भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी, जिसकी खुद पाक मीडिया ने सराहना की थी.

Donald Trump Meet Asim Munir Pakistan India,आसिम मुनीर से मिलकर सम्मानित  महसूस कर रहा... पाकिस्तानी सेना प्रमुख से मुलाकात पर बोले डोनाल्ड ट्रंप,  बताया क्या ...

डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात कर किया खुलासा

वहीं अमेरिका और पाक के बीच हुई वार्तालाप को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात की. बताया कि, मैं आसिम मुनीर को अमेरिका इसलिए बुलाया क्योंकि मैं उन्हें युद्ध में न जाने के लिए धन्यवाद देना चाहता था. हालांकि, मैं उनसे मिलकर खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने भारत-पाक युद्ध का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि दोनों देशों ने इस मुश्किल घड़ी में काफी समझदारी दिखाई हैं.

भारत-पाकिस्तान: NYT का दावा-परमाणु 'विस्फोट' की आशंका के चलते अमेरिका ने  कराया सीजफायर | New York times reporter said cause of nuclear in india  Pakistan war america effort to ceasefire

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ली राष्ट्रपति मैक्रों की मौज, लगे ठहाके

दोनों ही देशों ने परमाणु युद्ध को टालने का एक बड़ा फैसला लिया. सबसे ध्यान देने वाली बात तो ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को लेकर भी बयान दिया. कहा कि आसिम मुनीर से बात करके पता चला कि ईरान को पाकिस्तान बहुत अच्छी तरह और काफी करीब से जानता है. ऐसे में इस क्षेत्रीय संदर्भ में भी उसकी भूमिका अहम हो सकती है. आपको याद दिला दें कि इन दिनों ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ी हुई है.

भारत-पाक युद्ध में कौन किसके साथ? किन देशों ने बनाई दूरी और किसने निभाई  दोस्ती - who is with whom in indo pak war-mobile

ट्रंप ने क्यों की आसिम मुनीर से मुलाकात

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति और पाक सैन्य प्रमुख की मुलाकात से तो यहीं जाहिर होता है कि अमेरिका ने पाक के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को दरकिनार करते हुए वहां के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को तवज्जों दी. इसका कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप ये मानते हैं कि पाकिस्तान में पीएम शहबाज शरीफ से ज्यादा वहां सेना का ज्यादा दबदबा रहता है. इतना ही नहीं, अमेरिका इस बात को काफी अच्छी तरीके से जानता है कि पाकिस्तान वो देश है जो ईरान को काफी करीब से जानता है जिससे उसे इसे युद्ध में काफी मदद मिल सकती है. यहीं कारण है कि, ट्रंप ने पाक सेना के प्रमुख से मुलाकात की.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पाक सेना प्रमुख की मुलाकात से भारत चिंतित -  News18 हिंदी