सीजफायर का क्रेडिट लेने में ट्रंप ने करवाई अपनी फजीहत, जानिए कैसे…

India Pakistan war: भारत और पाकिस्तान के बीच चले युद्ध ने दुनिया के हर देशों के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. दूसरी ओर पाकिस्तानी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारत ने अपने इसी मिशन को हथियार बनाते हुए पहलगाम हमले में मारे गए बेगुनाह पर्यटकों का बदला चुनिंदा आतंकियों को मार डालने के अलावा उनके ठिकानों को ध्वस्त करते हुए लिया. भारतीय सैनिकों की इसी कार्रवाई से पाक बौखला उठा. इसके चलते पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती जनपदों पर कई बार हमला भी किया. यहां तक कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार ड्रोन हमले, गोलाबारी जैसे हालातों से स्थिती बेकाबू हो चुकी थी जो काफी चिंताजनक रही.

बैकपुट पर पाकिस्तान: भारत-पाक के बीच युद्ध विराम का ऐलान! - Lokpath Live

भारत औऱ पाक ने संघर्ष विराम पर जताई सहमति

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को गंभीरता से लेते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा कर दी. इसके पूर्व भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के दौरान इसपर सहमति जताई, जिसे सीजफायर का नाम दिया गया. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट भी किया. वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इस संबंध में जानकारी दी. कहा कि भारत औऱ पाक ने संघर्ष विराम पर अपनी सहमति जताई है.

India Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान के बीच युद्धविराम, Pakistan को  अरबों का हुआ नुकसान

बेटे ट्रंप ने डोनाल्ड को दिया सीजफायर का क्रेडिट

इस सिलसिले में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ट्रंप जूनियर ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट अपने पिता यानी कि डोनाल्ड ट्रंप को दिया है. जी हां, उनका मानना है स्मार्ट लोग बातचीत की टेबल पर हैं. यहीं कारण है कि अमेरिका की वजह से ही आज दुनिया एक सुरक्षित जगह पर खड़ी है. बड़ी बात तो ये है कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी युद्ध विराम के लिए डोनाल्ड ट्रंप की खुलकर तारीफ की थी.

सीजफायर क्या है? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दोनों देशों का बड़ा फैसला |  Today News

वहीं पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अपने आवाम को झूठी तसल्ली देने के लिए भारतीय आक्रमण का करारा जवाब देने को लेकर पूरे देश में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की थी. वहीं यह बड़े ही शर्म की बात है. असल मायने में तो भारत एक ऐसा देश है जो सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में कामयाब हुया है. ये वहीं पाक है जो निर्दोषों की जान लेने में जरा भी कसर नहीं छोड़ता है. यही कारण है कि पीएम शहबाज शरीफ की थू-थू होने में जरा भी देर नहीं लगती है.

पाकिस्तान ने LOC पर तोड़ा सीजफायर, फायरिंग में BSF के दो जवान घायल |  pakistan broke ceasefire on loc

क्रेडिट के चक्कर में ट्रंप ने करवाई अपनी फजीहत

दरअसल, भारत और पाक के सीजफायर में ‘दगाबाजी’ और ‘कलाबाजी’ दोनों ही सीन देखने को मिले. दगाबाजी सीन को पाकिस्तान हूबहू निभाने में माहिर है. नतीजा भी हर किसी के सामने है. युद्धविराम पर सहमति बनते ही अपनी हरकतों से बाज न आने वाले पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए दुनिया को अपना असली चेहरा दिखा दिया. ये वहीं पाकिस्तान है जो बोलता है, वो करता नहीं और जो करता वो बोलता नहीं. शरीफ सरकार भी अपने चेहरे पर कुछ ऐसे ही मुखौटा लगाकर बैठा है.

कई बार सुना होगा पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, मगर आप जानते हैं आखिर  ये क्या है? | Know what is Ceasefire Violation and why it is very important  for india pakistan

वहीं कलाबाजी सीन की बात करें तो अमेरिका ने इसे बड़ी ही सिद्दत से निभाते हुए मध्यस्थ बनकर सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश की. इसी क्रेडिट को लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इतने उतावले हो बैठे कि उन्होंने अपनी फजीहत तक करवा डाली. यहां तक कि एक बारगी ट्रंप अपनी स्थिति ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसी बना बैठे थे.

डोनाल्ड ट्रंप के क्रेडिट पर भारत ने फेरा पानी

बात करें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क्रेडिट की तो सीजफायर के सिलसिले में भारत के आधिकारिक ऐलान से पहले ही ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ये कह दिया कि ये सब कुछ उन्होंने करवाया है. वहीं कुछ समय बीता भी नहीं था कि समझदारी दिखाने वाले भारत ने भी ट्रंप की मंशा पर पानी फेर दिया. उसने कहा कि पाकिस्तानी DGMO से फोन पर बातचीत के बाद दोनों देश सहमति तक आ पहुंचे हैं. ऐसे में माना ये जा रहा है कि ट्रंप ने सिर्फ सीज फायर की खबर ब्रेक की थी. असल मायने में तो युद्धविराम का फैसला भारत और पाकिस्तान के स्तर पर हो चुका था. वहीं अब देखना ये होगा कि सीजफायर होने के बाद ये युद्ध पूरी तरीके से खत्म होता है या फिर पाकिस्तान एक बार फिर अपना असली चेहरा दुनिया के सामने दिखाता नजर आएगा.

India Pakistan Ceasefire is Conditional still shehbaz sharif Government has  sanctions water trade diplomatic and financial | भारत ने किया सीजफायर का  ऐलान, फिर भी पाकिस्तान को नहीं मिलेगी राहत! इन ...

यह भी पढ़ें: भारतीय पायलट को अरेस्ट करने पर पाकिस्तानी सेना ने तोड़ी चुप्पी