Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में पिछले तीन दिनों से हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी है. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में विरोध का जवाब देने के लिए अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड सदस्यों की तैनाती को अधिकृत किया है. इतना ही नहीं ट्रंप ने 500 मरीन फोर्स को भी लॉस एंजिल्स भेज दिया है.
प्रदर्शन पर ट्रंप और राज्य सरकार आमने- सामने
बता दें कि, लॉस एंजिल्स शहर में चल रहे प्रदर्शन पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि राष्ट्रपति ने लॉस एंजिल्स में अतिरिक्त 2,000 गार्ड सैनिकों को तैनात किया है, जहां विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है.
कैलिफोर्निया के गवर्नर का बयान…
प्रदर्शन पर कैलिफोर्निया के गवर्नर का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि- मुझे अभी सूचित किया गया था कि ट्रंप LA में अन्य 2,000 गार्ड सैनिकों को तैनात कर रहे हैं. पहले 2,000 को कोई खाना या पानी नहीं दिया गया. केवल 300 सैनिक तैनात हैं, बाकी बिना किसी आदेश के संघीय भवनों में बैठे हैं. यह सार्वजनिक सुरक्षा के बारे में नहीं है. यह एक खतरनाक राष्ट्रपति के अहंकार को ठेस पहुंचाने के बारे में है. यह लापरवाह है. व्यर्थ और हमारे सैनिकों के प्रति अनादरपूर्ण है.
ALSO READ : केरल के तट पर मालवाहक जहाज में लगी आग, 4 लोग लापता…
ट्रंप ने तैनात किए नेशनल गार्ड…
गौरतलब है कि, हिंसक आंदोलन की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी है. नेशनल गार्ड्स हथियार लेकर लॉस एंजिल्स की सड़कों पर तैनात हैं. नेशनल गार्ड्स अमेरिकी सशस्त्र बल रिजर्व का हिस्सा हैं. नेशनल गार्ड आपदा राहत पहुंचाने जैसे कि इमरजेंसी, भूकंप या बाढ़ की स्थिति में तैनात किए जाते हैं. हाल ही में जब केलिफोर्निया के जंगलों में आग लगी थी, तब इनको बुलाया गया था. इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी इनको तैनात किया जाता है.
ALSO READ: शमिष्ठा को जेल भिजवाने वाला वजाहत गिरफ्तार…
ट्रंप पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी…
कहा जा रहा है कि लॉस एंजिलिस शहर में प्रदर्शन को रोकने के लिए ट्रंप ने राज्य के नेशनल गार्ड का नियंत्रण अपने हाथ में लेने और उसे लॉस एंजिल्स की सड़कों पर तैनात करने का आदेश दिया है. इसके बाद कैलिफोर्निया के अधिकारी अदालत में इसे चुनौती देंगे और ट्रंप के खिलाफ मुकदमा लिखाने की तैयारी में हैं.