बसपा विधायक से मांगी रंगदारी… तो गोली से उड़ाने की धमकी
वाराणसी से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक त्रिभुवन राम से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कॉल करने वालों ने रक़म न देने पर 7 दिन में गोली से उड़ाने की धमकी भी दी है।
बसपा सरकार में पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता रह चुके हैं
मामले में लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि त्रिभुवन राम को सोमवार देर रात ये रंगदारी की कॉल आई। खुद को मिंटू सिंह बताने वाले शख्स ने फोन पर रंगदारी मांगी है। बता दें बसपा सरकार में पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता रह चुके हैं।
करीब 10.45 बजे उनके मोबाइल पर 6 कॉल आईं
पुलिस के अनुसार गोमती नगर विवेक खंड-3 में त्रिभुवन राम का घर है। सोमवार रात करीब 10.45 बजे उनके मोबाइल पर 6 कॉल आईं। इस दौरान कॉल करने वाले खुद को मिंटू सिंह बताया और 7 दिन के अंदर एक करोड़ रुपए पहुंचाने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
बता दें इसी साल मई में बीजेपी के कई विधायकों को धमकी भरी कॉल आई थी, जिसमें उनसे रंगदारी मांगी गई थी। प्रदेश के 11 विधायकों को इसी तरह की धमकी मिली थी। इसके बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया। डीजीपी स्तर से मामले का संज्ञान लिया गया। मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)