कोरोना संकट के बीच 19 IPS और 14 PPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कप्तान

0

कोरोना संकट के बीच प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। एक बार फिर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी

कोरोना काल में प्रशासनिक दृष्टिकोण से 19 आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही शासन ने एसएसपी और डीएसपी स्तर के 55 अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।

ips officers

 

19 आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी

इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। इस लिस्ट में 19 आईपीएस अफसरों का नाम शामिल है।

खुफिया

इन आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर…

खबरों के मुताबिक, तबादले की इस लिस्ट में 19 आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं। आईपीएस अधिकारियों में अमृतसर रूरल के एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल को एसएसपी पटियाला बनाया गया है, जबकि एस. भूपति को बदलकर एआईजी पर्सोनल-1 पंजाब, जसप्रीत सिंह सिद्धू को एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो से बदलकर एसएसपी कपूरथला, रोपड़ के एसएसपी स्वप्न शर्मा को बदलकर एआईजी सीआई पंजाब, धरूमन एच निम्बाले को एआईजी एटीएस इंटेलिजेंस पंजाब से बदलकर एसएसपी तरन तारन, जे. एलनशेजियांन को एआईजी परसोनल-2 पंजाब से बदलकर ज्वाइंट कमिश्नर मुख्यालय लुधियाना, बठिंडा के एसएसपी नानक सिंह को बदलकर एआईजी एसबी-2 इंटेलिजेंस पंजाब लगाया गया है।

होशियारपुर के एसएसपी गौरव गर्ग को बदलकर एआईजी परसोनल-2 पंजाब, पठानकोट के एसएसपी दीपक हिलोरी को बदलकर एआईजी सीआई पंजाब, तरनतारन जे एसएसपी ध्रुव दहिया को बदलकर एसएसपी अमृतसर रुरल, अखिल चौधरी एआईजी आर्मामेंट पंजाब चंडीगढ़ को बदलकर एसएसपी रोपड़, गुलनीत सिंह खुराना एआईजी सीआई पंजाब को बदलकर एसएसपी पठानकोट, डी. सुद्रविजी डीसीपी डिटेक्टिव जालंधर को बदलकर एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब बनाया गया है।

 

IPS

चरनजीत सिंह एसपी एसपीयू पंजाब को बदलकर ज्वाइंट सीपी सिटी जालंधर, सुरेंद्र लांबा स्टाफ आफिसर ईए टू डीजीपी पंजाब को बदलकर एसएसपी मानसा, कंवरदीप कौर एआईजी सीआई पंजाब को ज्वाइंट सीपी रुरल लुधियाना, भागीरथ सिंह मीणा एसपी एसपीयू पंजाब को ज्वाइंट सीपी सिटी लुधियाना, सचिन गुप्ता एडीसीपी पीबीआई ओसी एण्ड नारकोटिक्स को बदलकर एसपी एसपीयू पंजाब, दयामा हरीश ओमप्रकाश एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन लुधियाना को बदलकर एसपी एसपीयू पंजाब लगाया गया है। इनके अलावा 14 पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले किये गये हैं।

यह भी पढ़ें : अनलॉक-3: यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं

यह भी पढ़ें : विकास दुबे केस: जय वाजपेई और उसके तीन भाईयों पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट

यह भी पढ़ें : बनारस में अनलॉक-3 के मद्देनजर जारी की गई नई गाइडलाइन, फिर से पुरानी व्यवस्था लागू

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More