Bada Mangal 2025: हर साल ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाला बड़ा मंगल का पर्व इस साल भी बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि प्रभु श्रीराम जी के भक्त हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के जीवन का दुख संकट मोचन राम दुलारे हनुमान जी हर लेते हैं. प्रभु हनुमान जी की भक्ति जो भी बड़े ही श्रद्धा के साथ करता है उसके साथ स्वंय भगवान रहते हैं. बड़े मंगल के दिन जगह-जगह प्रभु के नाम पर विशाल भंड़ारे का आयोजन किया जाता है.
तीसरा बड़ा मंगल आज
बड़े मंगल का आज 27 मई को तीसरा बड़ा मंगल है. जहां हर लखनऊ में कई जगहों पर विशाल भंड़ारे का आयोजन बड़े ही धूम-धाम के साथ किया जाता है. जो सुबह से शुरू होकर शाम तक चलता रहता है. इस भंड़ारे की खासियत ये होती है कि न कोई छोटा और न बड़ा हर कोई प्रभु हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण करता है. बड़ा मंगल हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने का दिन भी माना गया है. साथ ही यह दिन मंगल दोष निवारण के लिए भी उत्तम माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि बड़े मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से अपने भक्तों पर भगवान खुश रहते हैं.
जानिए बड़े मंगल की पूजा विधि
- इस दिन स्नान करके लाल वस्त्र धारण करें
- हनुमान मंदिर जाएं या घर पर हनुमान प्रतिमा की स्थापना करें
- हनुमान जी को लाल चोला, चमेली का तेल, सिंदूर, पान, लाल फूल जरूर चढ़ाएं
- साथ ही पूजा के समय हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक या बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें
- पूजा के समय हनुमान जी के मंत्र का जाप भी जरूर करें
- अंत में आरती करके भगवान को भोग लगाएं
- दिनभर व्रत रखें और शाम को फलाहार करें
जानिए बड़े मंगल का मंत्र जाप
ॐ हं हनुमते नमः
ॐ रामदूताय नमः
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा