Varanasi Accident: वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र से दर्दनाक हादसा सामने आया है. क्षेत्र के औसानपुर गांव में ट्रैक्टर के पलटने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीद कर दर्शन-पूजन के बाद तीनों लोग घर जा रहे थे. गांव में ही हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर बड़ागांव पुलिस भी पहुंच गई.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रामदुलार (62) शुक्रवार को सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदे थे. वह अपने पुत्र मन्नू (34) और भतीजा विनोद (46) को लेकर दर्शन-पूजन करने अदलपुरा गए थे. बताया जा रहा है कि देर रात वह हरहुआ-पंचकोसी रोड से आगे गांव की ओर तेजी से जा रहे थे, गांव के मोड़ पर पहुंचते ही रफ्तार तेज होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.
ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को ग्रामीणों ने निकाला
ट्रैक्टर पलटने के आवाज पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और ट्रैक्टर हटाने का असफल प्रयास किया. जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे तीनों को निकाला गया. तीनों को एम्बुलेस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. एक साथ हुई तीन मौतों से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. जो जैसे सुना वह घटनास्थल की ओर भागा. वहीं, मृतकों के परिवार की चीख-पुकार मच गई.
बीएचयू के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
सिर गोवर्धनपुर (लंका) क्षेत्र में शुक्रवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के 22 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही लंका पुलिस मौके पर पहुंचे. इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर कमरे की तलाशी ली. वह बीए थर्ड ईयर (इकोनॉमी) का छात्र था. सिमराही बाजार थाना राघोपुर जिला सुपौल बिहार निवासी अभिनंदन सीर गोवर्धनपुर के योगधाम नगर कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था. पिछले सप्ताह उसकी परीक्षा खत्म हुई थी.
बीएचयू से एमए कर रही अभिनंद की बहन ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. काफी बार प्रयास के बाद भी फोन की प्रतिक्रिया न मिलने पर मकान मालिक को सूचना दी. दरवाजा खटखटाया गया तो भी कोई हलचल नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र को आसपास के कमरे में रहने वालों ने बताया कि अभिनंदन दोपहर से ही कमरे से बाहर नहीं निकला.
यह भी पढ़ें: चुनावी रूझानों में कांग्रेस की चाल देख घबरा उठी आप
मौके पर पहुंची बहन ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था. पिता बिहार में ही नौकरी करते हैं. पांच बहनों में अभिनंदन सबसे छोटा था.प्रभारी निरीक्षक लंका को भी प्रारंभिक जांच में पता चला कि अभिनंदन पिछले चार-पांच दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था, वह इधर विश्वविद्यालय भी नहीं जा रहा था. पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली तो एक कॉपी में “I Am Sorry” लिखा मिला.