शिवमय होने लगी काशी, गंगा किनारे तीन दिनों तक चलेगा महोत्सव

0

शिवरात्रि के पहले शिव की नगरी बनारस में भक्तों का रेला उमड़ने लगा है। शहर शिवमय हो चुका है। मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है तो शहर में सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने भी इस बार खास तैयारी की है। इस बार गंगा के तट पर तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा।

सीएम करेंगे महोत्सव का उद्घाटन-

तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 20 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव को राजघाट पर आयोजित किया गया है।हर दिन कलाकारों की ओर से शिव तांडव नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इतंजाम-

महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। लिहाजा सुरक्षा एक अहम मसला रहता है। किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए इस बार तीन स्तरीय सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। जमीन के अलावा आकाश और पानी में भी सुरक्षा का पहरा रहेगा।

महाशिवरात्रि पर गंगा घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक ड्रोन के जरिये निगरानी रखी जायेगी। इसके लिए 9 एएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी के 2200 सौ से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। यही नहीं श्रद्धालुओं के बीच सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

शिवभक्तों की सुविधाओं का रखेंगे ख्याल-

वाराणसी के कप्तान पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिवभक्तों की हर सम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर देश के कोने कोने से शिवभक्त काशी पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी परेशानियों को दूर करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी।

यह भी पढ़ें: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली संग निरहुआ ने मनाई महाशिवरात्रि

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर नागा साधुओं ने किया बाबा विश्वनाथ का अभिषेक

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More