Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में दलित बेटी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया था और बाद में लड़की के शव को नाले में फेंक दिया था.
एसएसपी ने किया खुलासा…
बता दें कि इस मामले का एसएसपी ने खुलासा किया. बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह है. SSP ने बताया कि तीनों ने शराब के नशे में अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत पास के स्कूल में इस घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद शव को पास के नाले में फेंक कर चले गए थे. कहा जा रहा है कि अब पुलिस तीनों को रिमांड पर लेगी.
हत्याकांड से दहला पूरा क्षेत्र…
बता दें कि अयोध्या के एक गांव में 22 वर्षीय दलित बेटी हत्या के बाद निर्वस्त्र शव मिलने के बाद पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया था. दलित युवती शुक्रवार को गायब हुई थी उसका शव शनिवार को गांव के नाले के पास मिला जिसके बाद आशंका जताई गई कि युवती की रेप के बाद हत्या की गई है.
ALSO READ : Share Market Crash: बजट के बाद तेजी से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और Nifty का बुरा हाल…
धार्मिक आयोजन में जाने की कही थी बात
पुलिस के मुताबिक युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की. परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस युवती की सक्रियता से तलाश करने के बजाय महज खानापूर्ति कर रही थी.
ALSO READ : तलवारें लहराकर नागाओं ने बिखेरा जलवा, कुंभ में बह रही बसंत की बहार
प्रेसवार्ता में रोए थे सांसद अवधेश प्रसाद
इस हत्या के बाद सियासत भी शुरू हुई थी. मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोए भी थे. यही नहीं बीजेपी के कई नेता और राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और जल्द ही न्याय दिलाने की बात कही थी. दूसरी ओर 36 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर घचना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.