नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय अमेरिकी दौरे से पहले विमान को उड़ाने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी आज मुंबई पुलिस ने दी है. मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है .पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
मुंबई पुलिस कंट्रोल में आया फ़ोन…
इसस संबंध में मुंबई पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फ़ोन आया. इसमें फोन करने वाले ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले उनके प्लेन को उड़ाने की धमकी दी. धमकी देने के साथ फोन करने वाले ने चेतावनी भी दी कि आतंकवादी मोदी के विमान में हमला कर सकते हैं, क्यों कि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर हैं.
पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया…
सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा0 एजेंसियों को सूचना देते हुए अलर्ट किया. इसके बाद तुरंत छानबीन शुरू कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले युवक को चेंबूर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. गौरतलब है कि पीएम मोदी इन दिनों चार दिवसीय फ्रांस और अमेरिकी यात्रा पर हैं.
ALSO READ : IND vs ENG: सीरीज का अंतिम मुकाबला आज, हो सकते हैं दो बदलाव…
पहले भी मिल चुकी है धमकी…
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी के विमान को उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले भी साल 2024 में दिसंबर महीने में किसी ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी दी थी जिसमें दो ISI एजेंटों से जुड़े बम की साजिश का दावा किया गया था.
ALSO READ : Ravidas Jayanti- तीन दिन तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से सावधानी से निकलें…
एयर इंडिया वन में यात्रा करते हैं पीएम मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी जिस विमान से यात्रा करते हैं उसका नाम एयर इंडिया वन है. यह कोई साधारण विमान नहीं है. हजारों करोड़ रुपये के इस विमान में ऐसे-ऐसे फीचर हैं कि इस पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति भी इस विमान का इस्तेमाल करते हैं.