ये तो था ट्रेलर, पूरी पिक्चर अभी बाकी है: राजनाथ सिंह

Rajnath Singh Gujarat Visit: भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिन तक चले युद्ध में पाकिस्तान की स्थिति बद से बदतर हो चुकी थी जिसके चलते सीजफायर का ऐलान कर दिया गया. वहीं भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को सफलता मिली. इसी सफलता के चलते भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार दौरे पर दौरा कर रहे हैं. ऐसे में आज शुक्रवार को राजनाथ सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित भुज एयरबेस के दौरे पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से उनकी ये पहली भुज यात्रा हैं.

ये सिर्फ ट्रेलर था,पिक्चर अभी बाकी है: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह - Insider Live

ऐसे में ये दौरा काफी खास होने के नाते इस पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं. अपने भुज दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ ने भुज एअरफोर्स स्टेशन पर मौजूद वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए उनकी बहादुरी की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेनाओं ने जो मेहनत की वो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में बदलती नजर आई. इसी क्रम में राजनाथ सिंह ने अपने दुश्मन देश को चेतावनी भी दी. कहा ‘अभी तो ट्रेलर था पूरी पिक्चर अभी बाकी है’.

अभी तो सिर्फ ट्रेलर था, सही समय पर दिखाएंगे पूरी पिक्चर... भुज से राजनाथ ने पड़ोसी देश को दिया सख्त संदेश | Mirror Media

पाकिस्तान आज भी भारत पर है आगबबूला

रक्षा मंत्री राजनाथ ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि, भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए देश को गौरवान्वित करने का काम किया. ये वहीं गौरवान्वित का पल है जिसमें पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. इससे भी खास बात तो ये है कि ये कार्रवाई पाकिस्तान के घर में घुसकर की गई. यहीं कारण है कि पाकिस्तान आज भी भारत पर आगबबूला हुआ है. मगर, बड़े ही अफसोस की बात है कि, पाकिस्तान ने अगर भारत के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो इस बार पूरा का पूरा पाक खत्म कर दिया जाएगा.

India-Pak Tension: 4 दिन की लड़ाई में किसने क्या खोया क्या पाया? जानें पूरा हिसाब | Today News

“पाकिस्तान के खिलाफ जीत का साक्षी बना भुज”

बात करें भुज दौरे की तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दौरे के समय भुज की वीरगाथा को याद करते हुए कहा, “यह भुज, 1965 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी रहा है. यह भुज, 1971 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी हमारी जीत का साक्षी रहा है.

यह भी पढ़ें : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी कर राम गोपाल ने दी सफाई, सीएम योगी ने लगाई लताड़

ऐसे में आज एक बार फिर, यही भुज, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी बन बैठा है.” इस मौके पर राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफल बनाने में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ ही उन्होंने पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को भी सत्-सत् नमन किया.

वह सिर्फ एक ट्रेलर था अभी...”, आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान को राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी