Bollywood news : इंडियन बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सोनू निगम किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी मधुर और सुरीली आवाज से समां बांधने वाले सिंगर सोनू निगम ने 3 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति भवन में बने ओपन थिएटर के उद्घाटन में अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया था. इस परफॉर्मेंस से एक दिन पहले ही पुणे में एक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पीठ दर्द के बाद भी सिंगर सोनू ने परफॉर्मेंस रखा जारी
सिंगर सोनू निगम ने बताया कि उनकी पीठ में अचानक से काफी दर्द उठा. उसके बाद भी उन्होंने अपनी परफार्मेंस को बीच में छूटने के चलते किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए इस परफॉर्मेंस को जारी रखा. जहां उनका कहना है कि स्टेज पर परफॉर्म करते हुए अचानक तबीयत काफी बिगड़ गई थी. स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने के बाद से सिंगर सोनू निगम ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें:रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान

सोनू निगम ने साझा किए अपने अनुभव
वहीं सोनू निगम ने कहा कि मैं नवनिर्मित एम्फीथिएटर में प्रस्तुति देने वाला पहला कलाकार था. यह सौभाग्य की बात है. उन्होंने मेरे परिवार को भी आमंत्रित किया, इसलिए मेरे पिता, बहन और बहनोई सुमित मेरे साथ गए.” इतना ही नहीं, सोनू निगम ने राष्ट्रपति मुर्मू के साथ बिताए अपने उन पलों को साझा किया. बताया कि, “हमारी राष्ट्रपति बहुत खूबसूरत इंसान हैं. उन्होंने हमें शुरू से ही बहुत सहज महसूस कराया, यह बहुत ही सुखद अनुभव था.”