Bollywood news : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी फिल्मों और KBC को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर देखने को मिला, जब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भुवन बाम, समय रैना और तन्मय भट्ट ने अपनी एंट्री ली थी. इन तीनों ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर उनके पूछे गए सभी सवालों का बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. मजे की बात तो ये है कि खेल के दौरान हॉट सीट पर बैठ इन्होंने बिग बी को अपने मजाकिया अंदाज से खूब गुदगुदी लगाई. जहां इनके जोक्स पर कौन बनेगा करोड़पति के स्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस पल का एन्जॉय कर उनकी खूब प्रशंसा की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हंसी मजाक का वीडियो
इसी बीच अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, इस वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर समय रैना रेखा का मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन वायरल वीडियो में सच तो ये है कि, शो के हॉटसीट पर बैठे समय रैना अमिताभ बच्चन से इजाजत लेते हुए नजर आ रहे हैं. जहां वो अमिताभ से ये पूछते हैं कि जरा आप हमें बताइए कि आप में और सर्किल में कौन सी एक चीज कॉमन है ? इस सवाल को सुन अमिताभ खुद भी कंफ्यूज हुए जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं.
सवालों पर अमिताभ बच्चन के लगे जोर के ठहाके
फिर क्या बिग बी की इसी कंफ्यूजन को देख समय ये कहते हुए जोर-जोर से हंसने लगे कि, इसका जवाब बहुत ही आसान है. आप दोनों के पास ही रेखा नहीं है. उनका जवाब सुनकर खुद अमिताभ बच्चन जोर से ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. आपको बता दें, इस वीडियो को देख हर किसी ने जमकर तारीफ की है. ये वीडियो मजेदार होने के साथ ही काफी पुराना भी है लेकिन असल में ये एक फेक वीडियो है. अमिताभ बच्चन के पुराने क्लिप्स, उनका नया शो, समय रैना के पुराने जोक्स इन्हें एक साथ मिलाकर ये वीडियो बनाया गया है.