Delhi: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया. आतिशी ने कालकाजी के भूमिहीन कैंप में एंटी-डेमोलिशन प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि BJP और रेखा गुप्ता को झुग्गीवासियों की हाय लगेगी.
झुग्गी वालों की लगेगी बद्दुआ…
प्रदर्शन को लेकर आतिशी ने BJP और रेखा गुप्ता की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि BJP और रेखा गुप्ता को झुग्गी में रहने वालों की बद्दुआ लगेगी. आतिशी ने कहा कि BJP कल इन झुग्गियों को गिराने जा रही है. मुझे आज इसलिए जेल भेजा जा रहा है, क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों के लिए आवाज उठा रही हूं. इसका मतलब है कि झुग्गी में रहने वाले लोगों का बुरा असर BJP पर पड़ेगा और वो दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे.
ALSO READ: लॉस एंजिल्स में ट्रंप ने उतारी सेना, दर्ज होगा मुकदमा…
कोर्ट के आदेश पर तोड़ी जा रहीं झुग्गियां…
कहा जा रहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने एक नोटिस जारी किया था. यह नोटिस साउथ दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में बने भूमिहीन कैंप के सभी निवासियों के लिए था. इसमें कहा गया था कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद अवैध झोपड़ियों को तोड़ा जाएगा. इसलिए सभी लोग अपनी जगह खाली कर दें.
ALSO READ : गर्मी का तांडव ! यूपी में तापमान 45 डिग्री पार…
DDA ने जारी किया नोटिस…
DDA ने भूमिहीन कैंप के निवासियों को 8, 9 और 10 जून तक अपनी जगह खाली करने का नोटिस दिया था. ऐसा नहीं करने पर प्रशासन के एक्शन लेने की बात कही थी. इस बीच AAP सांसद संजय सिंह ने दिल्ली BJP सरकार पर लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया है.