Punjab News: पंजाब के बठिंडा जिले में चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग खड़ी कार में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मां से प्रमोशनल इवेंट पर जाने की कही थी बात
मामले की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक, बठिंडा में खड़ी कार से अचानक बदबू आने लगी. इसपर कुछ लोगों को शक हुआ. उन्होंने कार में झांका तो वहां शव पड़ा देख सन्न रह गए. लोगों से घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार खोला तो उसमें महिला पड़ी थी जो मक चुकी थी. महिला के शव की पहचान कमल कौर उर्फ कंचन के रूप में की गई. वह लक्ष्मण बस्ती, लुधियाना की रहने वाली थी. कंचन ने अपनी मां से प्रमोशनल इवेंट पर जाने की बात कहकर घर से बीते 9 जून को निकली थी, जबकि 10 जून को उसकी हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया था. इसके बाद से बीते 11 जून की देर शाम को उसका शव पुलिस के हाथ लगा.
कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस
कमल कौर उर्फ कंचन की जिस कार में शव मिला उसे पुलिस ने जब्त कर लिय. है. कार पर लुधियाना का रजिस्ट्रेशन नंबर पड़े होने के नाते पुलिस ने यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह किसकी है और यहां कैसे पहुंची. फिलहाल पुलिस ने इस घटना मामले की जानकारी मृतिका के परिजनों को दे दी है.
यह भी पढ़ें: भारत पर संकट ! रेयर अर्थ पर अमेरिका ने की चीन से डील…
वहीं इसी के साथ ही पुलिस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन की डेडबॉडी मिलने के बाद से अब उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगालने में लगी हुई है कि महिला की अंतिम बार किससे बात हुई थी. वह किन लोगों के संपर्क में थी और हाल ही के दिनों में उसकी सबसे ज्यादा किससे बातें हुई थी.