बांग्लादेश: भारत के पडोसी देश बांग्लादेश में जल्द तख्तापलट हो सकता है. देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने मौजूदा स्थिति को देखते हुए पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है.
क्यों दे रहे है इस्तीफ़ा?…
अब सवाल यह है कि यूनुस अब इस्तीफ़ा देने की क्यों सोच रहे है. तो सवाल यह है कि, बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के लिए प्रभावी ढंग से काम करना लगातार मुश्किल होता चला जा रहा है. राजनीतिक दलों में आम सहमति नहीं बन पा रही है. कथित तौर पर राजनीतिक गतिरोध को लेकर बढ़ती निराशा के कारण ही यूनुस इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं. हालांकि, हाल के दिनों में मुहम्मद यूनुस और बांग्लादेश की सेना के प्रमुख के बीच भी तकरार की खबरें आई हैं. ऐसे में यूनुस का इस्तीफा एक बड़ा कदम हो सकता है.
ALSO READ : पाकिस्तान ने बहुत जी लिया…अयोध्या में बोले CM योगी
ऐसे हुआ खुलासा…
बता दें कि, नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता निद इस्लाम ने खुलासा किया है कि मुहम्मद यूनुस इस्तीफा देने का सोच रहे हैं. निद इस्लाम ने मुहम्मद यूनुस से मुलाकात भी की और कहा- “हम उनके इस्तीफे के बारे में सुन रहे हैं. इसलिए मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने गया था. उन्होंने (मुहम्मद यूनुस) मुझे बताया कि वह इस बारे में सोच रहे हैं. उन्हें लगता है कि मौजूदा स्थिति ऐसी है कि वह काम करना जारी नहीं रख सकते.
ALSO READ : हम भिखारी नहीं…. यूपी में गठबंधन पर संकट के बादल…
सेना से विवाद की आई बात…
जशीम-उद्दीन की तरफ से यूनुस की योजना का विरोध इस पूरे विवाद में अहम कड़ी साबित हुआ. दरअसल, बांग्लादेश की सेना भी अपने देश से म्यांमार के रखाइन तक जाने वाले कॉरिडोर का विरोध कर चुके हैं. रखाइन वही इलाका है, जहां से भागकर रोहिंग्या बांग्लादेश और अन्य देशों पहुंच रहे हैं. बांग्लादेशी सेना का मानना है कि म्यांमार से यह कॉरिडोर सिर्फ बांग्लादेश की स्वायत्तता को ताक पर रख रहा है, जबकि इससे उसे कोई कूटनीतिक फायदा नहीं हो रहा.