Virat kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. बता दें कि कुछ ही समय पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली भी जल्द ही इस फॉर्मेट से अलविदा ले सकते हैं. इससे पहले खबरें आई थीं कि कोहली ने संन्यास को लेकर बातचीत की थी, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर पुनः विचार करने की सलाह दी थी.
विराट ने इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी…
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर इस विषय पर स्पष्टता दी है. उन्होंने लिखा, “आज टेस्ट क्रिकेट में मेरा सफर पूरा हुए 14 साल हो गए हैं. जब मैंने पहली बार ये सफेद कपड़े पहने थे, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहां ले जाएगा. इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और जिंदगी भर के लिए सबक दिए. टेस्ट क्रिकेट में खेलने का एक अलग ही एहसास होता है.
टेस्ट और टी- 20 से संन्यास…
बता दें कि, विराट कोहली टी- 20 विश्वकप जीतने के बाद संन्यास ले चुके हैं और अब टेस्ट से भी इसकी घोषणा कर दी है. दूसरी ओर उन्होंने कहा कि वह अभी वनडे फॉर्मेट खेलते रहेंगे. कोहली ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और इसके बाद से वह टीम इंडिया के अहम सदस्य बने रहे.
ALSO READ : Share Market: शेयर बाजार में दिवाली, Sensex में 2000 की उछाल…
कोहली तीनों प्रारूप में रह चुके हैं कप्तान
कोहली तीनों प्रारूप में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. वह 2014 में धोनी के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार कप्तान बने थे. तब से लेकर 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे तक टेस्ट में कप्तान रहे. वहीं, 2021 में उनसे टी20 और वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी. कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू में 20 जून 2011 को सबिना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
ALSO READ : भारतीय पायलट को अरेस्ट करने पर पाकिस्तानी सेना ने तोड़ी चुप्पी
विराट का टेस्ट कैरियर…
इतना ही नहीं विराट कोहली ने साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था और इन 14 सालों में टेस्ट में काफी क्रिकेट खेला. अपने 14 साल के करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिनमें 30 शतक शामिल हैं.