100 फीट की ऊंचाई पर है टॉयलेट, दुनिया में सबसे मुश्किल से पहुंचा जाने वाला टॉयलेट, ‘आखिर यहां जाएंगे कैसे?’

0

क्या कभी अपने सोचा है जिससे आज तक हम जमीन पर देखते आए है. अगर उसे हम जब हवा में लटका देखेंगे तो आपको आश्चर्य तो होगा ही. जी हा बिलकुल ऐसा ही हुआ जब लोगो ने नदी के ऊपर हवा में लटका हुआ टॉयलेट देखा. इसे दुनिया में सबसे मुश्किल से पहुंचा जाने वाला टॉयलेट कहा जा रहा है, जहां से व्यू ज़बरदस्त मिलता है.

लोगों की सहूलियत के लिए आपने जगह-जगह पब्लिक टॉयलेट बने हुए देखे होंगे लेकिन शायद ही कोई टॉयलेट दिखा हो, जो हवा में लटका हुआ हो. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में ये नज़ारा दिखाई दे रहा है. इसे देखने वाले सिर्फ यही सोचने लगते हैं कि आखिर इस टॉयलेट में जाया कैसे जाएगा.

100 फीट की उचाई पर है बना…

इस टॉयलेट को क्लीनिंग ब्रांड Domestos की ओर से बनाया गया है, जो 360 Degree Power Foam का विज्ञापन कर रहे हैं. उनके इस नए प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ही उन्होंने थेम्स नदी पर 100 फीट की ऊंचाई पर ये टॉयलेट लटकाया है. यहां के एक्सपीरियंस को लेने के लिए जो भी हिम्मत दिखाएगा, उसे खूबसूरत नज़ारे देखने का भी इनाम मिलेगा. Shard, Gherkin, और O2 जैसे लैंडमार्क यहां से दिखाई देंगे.

पहली बार हो रहा है ऐसा प्रमोशन…

आजकल मार्केटिंग को लेकर इतनी ज्यादा मारामारी है कि हर कंपनी एक यूनिक और नए आइडिया के साथ आ रहा है. कुछ ऐसा ही करने के लिए ये मार्केटिंग एजेंडा क्लीनिंग कंपनी ने अपनाया है. इसके ज़रिये वो लोगों के क्लीनिंग एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई तक ले जाना चाहते हैं. इसे नाम दिया गया है – लू विद अ व्यू. इस सुविधा के तहत लोगों को हवा में लटकाने से पहले टॉयलेट के इतिहास के बारे में भी बताया जाएगा.

Also Read: क्यों मरने के बाद पानी में उतराती है बॉडी? जिंदा रहने पर जाती है डूब

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More