बच्चो को पीटने के लिए अमेज़न पर ऑनलाइन मिल रही छड़ी, देखकर लोगों का घूम गया दिमाग

बचपन में जब बच्चे शैतानी करते हैं तो उनके माता-पिता उनको मारते हैं। बच्चों को मारने के लिए हाथ के अलावा बेलन का इस्तेमाल होता है और यदि मम्मी अधिक गुस्सा होती तो चप्पल का भी इस्तेमाल कभी कभी कर लेती थीं।

0

बचपन में जब बच्चे शैतानी करते हैं तो उनके माता-पिता उनको मारते हैं। बच्चों को मारने के लिए हाथ के अलावा बेलन का इस्तेमाल होता है और यदि मम्मी अधिक गुस्सा होती तो चप्पल का भी इस्तेमाल कभी कभी कर लेती थीं। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। माता-पिता अपने बच्चो को टाइम ही नहीं दे पाते तो गलतियों का पता ही नहीं चलता, फिर पिटाई क्यों करें?  इन दिनों माता-पिता अपने बच्चों पर कम हाथ उठाते हैं और अगर मारते भी हैं तो बहुत कम।

अमेज़न पर पीटने वाली छड़ी उपलब्ध:

IMAGE

अब ऑनलइन शॉपिंग का दौर चल रहा। सारी चीजें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, घर बैठे हम कही से भी आर्डर करके अपने पास मांगा सकते है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। अमेज़न पर बच्चों को पीटने के स्टिक बेचीं जा रही है। जी हाँ, कुछ यूजर्स ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है। यह सुनने के बाद लोगों ने सोचा फेक है। फिर अमेज़न पर जाकर चेक किया तो बिल्कुल सच निकला।

स्टिक की तस्वीर हुई वायरल:

सोशल मीडिया पर स्टिक की तस्वीर वायरल हुई है। जिसपर साफ़ तौर पर लिखा गया है ‘Cane Stick For Beating Kids’ ( बच्चों को मारने के लिए केन स्टिक)। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचीं जा रही इस स्टिक को देख कर काफी लोग हैरान है। अमेज़न पर यह पहली बार नहीं है की देशी चीजें बेचीं जा रही हो। इससे पहले भी घास, लकड़ी इत्यादि चीजे अमेज़न पर बेची जा चुकी है। अमेज़न पर बच्चो को पीटने के लिए छड़ी बेचीं जा रही है। इसका पता जब नेटीजेंस को लगा तो माज़ों को फिर ट्रोल कर दिया गया। ऐसे ही तमाम प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

 

यह भी पढ़ें: उपलब्धि के शीर्ष से गुमनामी के अंधेरे तक, जानिए कौन थे भारत के सबसे योग्य व्यक्ति श्रीकांत जिचकर…

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More