जिस PTC को मजाक के तौर पर पेश किया गया, उसकी बोली लाखों में !

चांद नवाब एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह बहुत बड़ी और महंगी है।

0

ब्‍लॉक बस्‍टर मूवी ‘बजरंगी भाईजान’ के टीवी रिपोर्टर चांद नवाब का कैरेक्टर आप को याद ही होगा। अरे वही मजाकिया सा, पर संजीदा और बड़े दिलवाला। बजरंगी भाइजान मूवी का यह कैरेक्‍टर रियल लाइफ में पाकिस्‍तान के टीवी रिपोर्टर चांद नवाब पर बेस्‍ड था। जिसको फेमस एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दकी ने पर्दे पर उतारा था। जी हां पाकिस्‍तान के वही चांद  नवाब एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह बन रहा है ईद के मौके पर कराची रेलवे स्‍टेशन पर शूट किया गया उनका दिलचस्‍प वीडियो़। खास यह कि चांद नवाब के इस ptc को मजाक के तौर पर पेश किया गया. अब वही वीडियो और रिपोर्टिंग चांद नवाब के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हुई है। यह वीडियो नीलाम होने वाला है। कीमत लगाई गई है- 20 इथेरियम टोकन, इंडियन करेंसी में बात करें तो करीब 46 लाख रुपये।

यहां बिक रहा है वीडियो:

दरअसल, चांद नवाब का यह वायरल वीडियो अब डिजिटल प्राप्रर्टी के तौर पर बिकने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चांद नवाब ने इस वीडियो को फाउंडेशन ऐप पर नीलामी के लिए नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) के तौर रखा है। एनएफटी एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से डिजिटल प्रॉपर्टी के जरिए उसे बनाने वाले पैसा कमाते हैं।  वायरल वीडियो को फाउंडेशन एप पर एनएफटी यानी नॉन फंजिबल टोकन के तौर पर पेश किया गया है। नॉन फंजिबल का मतलब ऐसे एसेट्स से है, जिसे फिजिकली एक्सचेंज नहीं किया जा सकता है और हर एसेट अपने-आप में यूनिक मतलब बेहद खास हैं। एनएफटी के तहत डिजिटल ऑर्ट वर्क्स, यूनिक वीडियो और स्पोर्ट्स कार्ड्स से लेकर वर्चुअल एनवायरमेंट्स में जमीन के टुकड़े को शामिल किया जाता है। किसी के पास NFT का होना इसे दर्शाता है कि उसके पास कोई यूनिक या एंटीक डिजिटल आर्ट वर्क है जो दुनिया में और किसी के भी पास नहीं है।

चांद नवाब ने लिखा है:

“मैं चांद नवाब हूं और पेशे से मैं पत्रकार हूं। 2008 में मेरा एक वीडियो यूट्यूब पर आया था। इसमें मैं रेलवे स्टेशन पर ईद को लेकर जमा हुई भीड़ और आपाधापी का जिक्र कर रहा हूं। इस दौरान मुझे कई बार रुकना पड़ा, क्योंकि लोग लगातार आ जा रहे थे। लगातार आ रही इस रुकावट ने इस वीडियो को वायरल बना दिया था और अब यह वीडियो नीलाम होने जा रहा है। इस वीडियो की कम से कम कीमत 20 इथेरियम टोकन यानी 63 हजार 604 डॉलर (करीब 46 लाख 74 हजार रुपये) रखी है।“

रातों-रात बन गये स्‍टार:

चांद नवाब का जन्म 1963 में पाकिस्तान के कराची में हुआ. उन्होंने कराची विश्वविद्यालय से जनसंचार में स्नातकोत्तर किया है। चांद नवाब ने अपने करियर की शुरुआत विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया घरानों में एक पत्रकार के रूप में की थी। उन्होंने दो पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया है। वर्तमान में लोकप्रिय पाकिस्तानी समाचार चैनल में काम कर रहे है। इसके पहले चांद नवाब कराची के एक सामान्‍य पत्रकार थे. लेकिन अभिनेता सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के रिलीज होने के बाद अचानक ही वह स्टार बन गये तमाम टीवी चैनल उसका इन्टरव्यू लेने की कतार में लग गए थे।

क्‍या खास है वीडियो में:

चाँद नवाब 2009 में अपनी रिपोर्टिंग के दौरान कराची में एक पीटीसी करते हुए लड़खड़ा गए थे। और इनका लड़खड़ा जाने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ। विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब वह सीढ़ी पर खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहे थे तो बार बार उनके सामने से कोई न कोई यात्री गुजर रहा था। जिससे वह बोलते बोलते रुक जाते और लड़खड़ा जाते। रिपोर्टिंग के दौरान का यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि भारतीय फिल्म मेकर कबीर खान ने इससे प्रेरित होकर फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को चांद नवाब का किरदार दिया। इस किरदार को देखने के बाद पत्रकार चाँद नवाब की लोकप्रियता में चार चाँद लग गये। उन्हें रातों रात शोहरत मिल गयी थी।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले ‘इस्लामिक स्टेट ख़ुरासान’? जानिये क्या है इनका तालिबान से रिश्ता

यह भी पढ़ें: शरिया कानून आखिर है क्या? किस प्रकार की सुनाई जाती है सजा?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More