बदला जाएगा केजीएमयू के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर का नाम

0

अब राजधानी लखनऊ के चप्पे चप्पे को अटलमय बनाने की जुगत में योगी सरकार का एक और कदम। राजधानी लखनऊ के चौक स्थित केजीएमयू के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर का नाम बदलकर अब अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर किया जाएगा।

इससे पहले हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखा गया था। इसके बाद अब योगी सरकार ने केजीएमयू के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर का नाम भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई के नाम पर कर दिया है ।

Also Read : #GaneshChaturthi : सज गया लालबाग के राजा का दरबार

आपको बता दें कि इससे पहले मेयर संयुक्ता भाटिया ने हजरतगंज चौराहे के नाम बदलकर अटल चौक कर दिया था। 31 अगस्त को कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा पार्षद दल के साथ-साथ सभी विपक्षी पार्षदों की सहमति से हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखने पर सहमति जताई गई थी।

कार्यकारिणी सदस्यों ने इसपर मुहर लगा दी

बता दें कि बैठक में लखनऊ की सड़कों, चौराहों, पार्कोँ के नाम अटल जी के नाम पर करने के प्रस्ताव दिए गए थे। बड़ी संख्या में पार्षदों ने चौराहों का नाम अटल जी के नाम पर संबंधी प्रस्ताव दिए थे इसलिए कार्यकारिणी में हज़रतगंज चौराहे का नाम सबसे ऊपर होने के कारण कार्यकारिणी सदस्यों ने इसपर मुहर लगा दी।

महापौर ने कार्यकारिणी सदस्यों, सभी पार्षदों एवं लखनऊ की जनता की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए हज़रतगंज चौराहे के नाम अटल चौक रखने की आधिकारिक घोषणा की थी। आपको बता दें कि इससे पहले कई जगह के नाम पर फैसले लिए गए थे। इसमें से इस्माइलगंज का नगर निगम डिग्री कॉलेज और अवध चौराहे से दुबग्गा चौराहे तक के हाई वे का नाम अटल जी के नाम पर रखा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More